MP: छतरपुर में पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ थाने पर किया था पथराव, अब घर पर च… – भारत संपर्क

0
MP: छतरपुर में पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ थाने पर किया था पथराव, अब घर पर च… – भारत संपर्क

छत्तीरपुर में बुलडोजर एक्शन
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीते दिनों थाने पर हुए पथराव के बाद बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. यहां हिंसा के मुख्य आरोपी शहजाद हाजी के घर पर ये बुलडोजर एक्शन लिया गया है. मौके पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. एक धार्मिक टिप्पणी के बाद मुस्लिम समुदाय में नाराजगी थी जिसकी शिकायत करने गए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया था. लेकिन वहां हालात बिगड़ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें थाना प्रभारी के साथ तीन और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.
छतरपुर सिटी कोतवाली में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की थी. इस हमले में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, अपर कलेक्टर का गनमैन सहित एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक्शन की बात की थी. सीएम मोहन आगे कहा कि मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है.
रामगिरी महाराज के बयान पर थी नाराजगी
महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर गलत टिप्पणी की थी जिसके बाद सिटी कोतवाली में आवेदन देने अंशुमन इस्लामिक कमेटी के लोग इकट्ठा हुए थे. रामगिरी महाराज के ऊपर एफआईआर और उन को फांसी देने की मांग करते हुए भीड़ ने नारे लगाए थे. अचानक मुस्लिम समुदायों ने थाने का घेराव करने के बाद पुलिस पर पथराव कर दिया और कोतवाली में घुसकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को मिली सभी कोतवाली पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

#WATCH | Madhya Pradesh: Chhatarpur SP Agam Jain says, “Police and administration are continuously taking strict action. 3-4 main rioters and their houses have been identified… Illegal encroachment is being removed. The situation is normal.” pic.twitter.com/URaohCVF1E
— ANI (@ANI) August 22, 2024

घायल हुए थे तीन पुलिसकर्मी
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की और गेट बंद कर दिया. मेन गेट बंद देखकर भीड़ ने पथराव कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. टीआई अरविंद कुंजर का आईसीयू में इलाज जारी है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और पूरे शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला. इसके बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. अब आरोपियों के ऊपर बुलडोजर एक्शन हुआ है. इस मामले में अबतक 46 आरोपियों के ऊपर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ,…- भारत संपर्क| 24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क