MP: धुएं का गुबार, चारों ओर आग और बिखरे शव…हरदा में विस्फोट के बाद का मंज… – भारत संपर्क

0
MP: धुएं का गुबार, चारों ओर आग और बिखरे शव…हरदा में विस्फोट के बाद का मंज… – भारत संपर्क

धमाके के बाद इलाके के 60 घरों में आग लग गई
मध्य प्रदेश के हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 59 लोग घायल हैं. फैक्ट्री में हुए विस्फोट से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई है. कई मकानों में दरारें आ गई हैं. मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने 100 से अधिक घरों को खाली करा लिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फैक्ट्री के आसपास के घरों में पटाखा तैयार करने के लिए बारुद रखा हुआ था. धमाके की चपेट में आने से इन मकानो में भी आग लगी है. हादसे वाले स्थल पर नजारा काफी भयावह है.
एक के बाद एक धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल है. हर ओर चीख-पुकार मची हुई है. सड़क पर खौफनाक मंजर दिख रहा है. सड़क पर लाशें बिखरी दिखाई दीं.कई शवों के अंग गायब हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहां भी अफरा-तफरी का माहौल है. घटना का खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है.
हादसे के बाद मची भगदड़, जान बचाने के लिए लगा दी दौड़
हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई थी. जिस वक्त फैक्ट्री में धमाका हुआ उस दौरान पूरा शहर दहल गया. फैक्ट्री से आग और धुएं का गुबार उठने लगा. इलाके के घर भी विस्फोट की चपेट में आ गए. घटना के बाद लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई. हर शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया. रास्ते में कई मोटरसाइकिले इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं. लोगों इनके जरिए भागने की कोशिश की थी. एक व्यक्ति का शव भी बाइक के नजदीक सड़क किनारे मिला है.

‘ऐसा लगा कोई मिसाइल गिरा दी’
फैक्ट्री में आग लगने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. धमाकों से इलाके के घरों की खिड़की-दरवाजे टूट गए. मकानों में भी दरारे आ गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब धमाका हुआ तब जमीन तक हिल गई थी. ऐसा लगा किसी ने मिसाइल गिरा दी. हादसे के बाद फैक्ट्री से धमाके गूंजने लगे. आग की लपटें और धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. फैक्ट्री में धमाकों की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. घटना के बाद लोग दहशत में हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की जांच की मांग
हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिली! बताया जा रहा है हादसे में लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के अलावा, 60 से ज्यादा घरों में आग भी लग गई है! मैं शासन से अनुरोध करता हूं हादसे की विस्तृत जांच करवाएं. घायलों के उपचार की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित हो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क