MP: तुड़वाई सगाई, सुसाइड के लिए किया मजबूर… कांग्रेस MLA के बेटे पर आरोप, … – भारत संपर्क

0
MP: तुड़वाई सगाई, सुसाइड के लिए किया मजबूर… कांग्रेस MLA के बेटे पर आरोप, … – भारत संपर्क

कांग्रेस विधायक के बेटे पुष्पराज पटेल पर आरोप
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे की काली करतूत सामने आई है. आरोप है कि एक युवती की शादी तय हो गई तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की कोशिश करते हुए यह शादी तुड़वा दी. इससे सदमे में आई युवती ने सुसाइड कर लिया. आरोपी इस युवती से शादी करना चाह रहा था, लेकिन युवती उसे भाव नहीं दे रही थी. युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस की जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज के खिलाफ मृत युवती के परिजनों ने शिकायत दी है. बताया है कि आरोपी उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता था, जबकि उनकी बेटी उसे भाव नहीं दे रही थी. इसी बीच उन लोगों ने जब अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी तो आरोपी ने नीचता की हदें पार करते हुए उनकी बेटी को बदनाम करने लगा. इससे उनकी उसकी शादी टूट गई. इस घटना की वजह से उनकी बेटी को गहरा सदमा लगा और इसी सदमे की वजह से उसने सुसाइड कर लिया.
बीजेपी ने बताया कांग्रेस चरित्र
परिजनों के मुताबिक आरोपी पुष्पराज उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुष्पराज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घटना की जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. इस मामले को कांग्रेस की नीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह घटना कांग्रेस पार्टी की नारी शक्ति के प्रति घृणित मानसिकता को उजागर करती है. मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने इसे कांग्रेस का महिला दुराचारी चरित्र करार दिया.
ये भी पढ़ें

दूसरी बार भी तुड़वाई शादी
पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि मृत युवती की सगाई गुजरात में रहने वाले युवक के साथ साल 2019 में हुई थी.उस समय आरोपी पुष्पराज ने लड़के वालों को डरा धमकाया और युवती के चरित्र पर सवाल उठाते हुए यह सगाई तुड़वा दी थी. उस घटना के बाद युवती दुखी रहने लगी. बावजूद इसके, आरोपी ने युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा. इसी दौरान परिजनों ने एक दूसरी जगह पर उसकी शादी तय कर दी. इसके लिए सगाई भी हो गई, लेकिन आरोपी यहां भी पहुंच गया और एक बार फिर युवती को बदनाम करते हुए शादी तुड़वा दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पुष्पराज पटेल इससे पहले भी कई बार विवादों में रहा है.
रिपोर्ट: सुनील सैनी, अलीराजपुर (MP)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में अशांति की स्थिति! 1971 के आंदोलन के बुजुर्ग सेनानी और प्रोफेसर समेत 16… – भारत संपर्क| *जनता का बढ़ा भरोसा : इंडिया टुडे–MOTN सर्वे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…- भारत संपर्क| पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए…- भारत संपर्क| तीन चोर गिरफ्तार, पंप के चोरी गए केबल तार बरामद — भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क