बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का MP कनेक्शन, उज्जैन से 5 आरोपी गिरफ्तार; गिरोह… – भारत संपर्क

0
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का MP कनेक्शन, उज्जैन से 5 आरोपी गिरफ्तार; गिरोह… – भारत संपर्क

पेपर लीक करने वाले 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिहार लोकसेवा आयोग के पेपर लीक करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. 15 मार्च को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका पेपर लीक होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई पटना की ओर से इस मामले के कई आरोपियों की तलाश लगभग एक माहीने से की जा रही थी.
जिसमें बिहार पुलिस को पेपर लीक करने वालों को पकड़ने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी. जब उन्हें पता चला कि पेपर लीक करने वाले कुल पांच लोग उज्जैन में है. सूचना के बाद टीम उज्जैन पहुंची और यहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले गई.
नालंदा के रहने वाले हैं पांचों आरोपी
पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए उज्जैन पहुंची थी, जहां से उन्होंने नीलगंगा के एक होटल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और इस मामले में एक महीन से फरार चल रहे थे. बिहार पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए उज्जैन तक पहुंच गई. उज्जैन में आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें रिमांड पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें

बिहार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 साल के प्रदीप कुमार, 28 साल के बल्ली उर्फ संदीप कुमार, 26 साल के शिव कुमार उर्फ डा. शिव उर्फ बिट्टू, 28 साल के तेज प्रकाश नालंदा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियो में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से जरूरी सुबूत सुबूत इकट्ठे किए गए हैं. इन सभी आरोपियों को सोमवार को पटना की अदालत में पेश किया जाएगा.
लगातार पेपर लीक की बढ़ रही घटनाओं के कारण पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए चौकन्नी है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सुबूत इकट्ठे कर रही है, जिनमें से उसे इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क