MP: बांग्लादेश हिंसा पर बहस…पंचर बनवा रहे युवक ने कर दी मैकेनिक की हत्या … – भारत संपर्क

0
MP: बांग्लादेश हिंसा पर बहस…पंचर बनवा रहे युवक ने कर दी मैकेनिक की हत्या … – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ थाने की डीकेन नगर में सिर पर लोहे की रॉड मारने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक डीकेन नगर में आरोपी महेश पाटीदार ने अपने ट्रैक्टर का पंचर निकालने के लिए अमीन नाम के एक मैकेनिक को दोपहर में बुलाया था.
लोगों ने बताया कि पंचर निकालते समय दोनों में बंगलादेश के राजनीतिक हालत और हिंसा पर बहस हो गई. इसी दौरान महेश पाटीदार भड़क गया और उसने अमीन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले में मैकेनिक अमीन की मौके पर ही मौत हो गई.
डीकेन नगर में तनाव फैला
वहीं युवक की मौत के बाद डीकेन नगर में तनाव फैल गया. मृतक के परिजनों ने नीमच कोटा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा.
आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
इस दौरान एएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. वहीं हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. घटना के बाद एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने वीडियो जारी कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने हत्या की वजह आपसी विवाद बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क