MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब पीने के लिए कम पैसे मिलने पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस वारदात में आरोपी भतीजे की गिरफ्तारी अपने आप में हैरतंगेज है. दरअसल आरोपी भतीजा मक्खियों की वजह से पकड़ा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है. बताया कि चाचा भतीजे ने शराब पाटी की थी. इसमें 340 रुपये की शराब आई थी और चखने के रूप में 60 रुपये का मुर्गा आया था.
इसके लिए दोनों में 200-200 रुपये मिलने की बात हुई थी, लेकिन चाचा 70 रुपये कम दे रहा था. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान कड़छी से वारकर भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक इस वारदात के दौरान मृतक के शरीर से खून के छींटे उड़ कर आरोपी के कपड़ों पर पड़े थे. खून के इन धब्बों पर मक्खियां भिनभिना रही थीं. ऐसे में जब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के शरीर पर मक्खियों को भिनभनाते देखा तो शक हुआ.
चरगवां थाना क्षेत्र का है मामला
पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कपड़ों की जांच कराई. इस दौरान मृतक का खून और आरोपी के कपड़ों पर लगा खून मैच हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. यह वारदात जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र का है. चरगवां थाना पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर के रूप में हुई है. वहीं आरोपी उसका 19 वर्षीय भतीजा धरम उर्फ अबी ठाकुर है.
अक्सर एक साथ पार्टी करते थे चाचा भतीजे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लिया था. इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. इस वारदात का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल चाचा भतीजे में गहरी दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ ही रहते थे. चूंकि दोनों ही शराब पीने के आदी थे. इसलिए आए दिन खेतों में जाकर पार्टी करते थे.