MP: कुते के भौंकने पर हुआ विवाद, चार लोगों ने कर दी मकान मालिक की पीट पीट क… – भारत संपर्क

0
MP: कुते के भौंकने पर हुआ विवाद, चार लोगों ने कर दी मकान मालिक की पीट पीट क… – भारत संपर्क

पनागर थाना जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना करने पर चार लोगों ने मकान मालिक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश कराई जा रही है. घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में जलगांव की है.पुलिस के मुताबिक जलगांव में रहने वाले रामभरन भूमिया अपने घर में बैठे थे. इसी दौरान घर के बाहर एक कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा.
वह निकल कर बाहर आए तो देखा कि दो युवक सचिन यादव और राजकुमार यादव कुत्ते को टहला रहे थे. ऐसे में राम भरन ने उन्हें कुत्ते को घर से दूर ले जाने को कहा. इतनी सी बात पर आरोपियों का पहले राम भरन के साथ कहासुनी हुई और इसके बाद आरोपियों ने अपने दो अन्य भाईयों को बुलाकर राम भरन के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस वारदात में राम भरन बुरी तरह से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तीन आरोपी अरेस्ट
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक राम भरन के परिजनों की शिकायत वपर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सुधा यादव, सचिन यादव और राजकुमार यादव को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों राहुल यादव एवं एक अन्य की तलाश कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें

पांच के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
उधर, राम भरन के परिजनों ने बताया कि इस वारदात में राम भरन का भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पनागर थाने के एसआई रवि सिंह परिहार के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश कराई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क| चोरो ने बुलेट को किया पार- भारत संपर्क