MP: बाल पकड़कर घसीटा, पेड़ से बांधकर पीटा; एक लोटा पानी के लिए पुजारी के सा… – भारत संपर्क

0
MP: बाल पकड़कर घसीटा, पेड़ से बांधकर पीटा; एक लोटा पानी के लिए पुजारी के सा… – भारत संपर्क

पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक मंदिर के पुजारी के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. आरोपियों ने पुजारी की जटाओं को पकड़ कर सड़क पर घसीटा और फिर उन्हें पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पिटाई की. आरोपियों ने यह वारदात बोरवेल से दो लोटा पानी भर लेने को लेकर हुए झगड़े में अंजाम दिया है. इस वारदात के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला शिवपुरी शहर में कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र की 27 नंबर कोठी के पास का है. पीड़ित पुजारी विजय दास कुशवाह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि वह चक्क गांव के मंदिर पर पूजा पाठ करता है. कुछ दिन पहले उसके परिवार के ही लोगों ने यहां फतेहपुर क्षेत्र की 27 नंबर कोठी के पास रहकर यहीं पूजा पाठ करने के लिए दबाव बनाया तो वह यहीं रहने लगा था. शुक्रवार की सुबह यहां वह पूजा के लिए जल भरने बोरवेल पर गया था.
परिवार के ही हैं आरोपी
इसी दौरान उसके चचेरे भाई ग्यासी कुशवाह, उसकी पत्नी व दो बेटे छिंगा और हीरालाल वहां आ गए. इन लोगों ने पानी भरने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. अभी वह अपना बचाव करते, इतने में ग्यासी की पत्नी ने उनकी जटाएं पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया. वहीं बाकी लोगों ने उसे पकड़ कर एक पेड़ से बांधा और बुरी तरह से पिटाई की. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे से पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया.
पुजारी ने दर्ज कराया केस
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने पुजारी की शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी रोहित दुबे के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि शिवपुरी में पानी को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. यहां कई बार पानी के लिए ही लोगों में लाठी डंडे तक चले हैं. यहां तक कि एकाध बार फायरिंग तक हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क| बस्तर ओलंपिक-2024 : बस्तर संभाग के सभी विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तिथि… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bareilly Crime: किसान को रास्ते में रोका, सीने में 4 गोली मारी; 3 साल पहले … – भारत संपर्क| पिछले साल से डेढ़ गुना धान खरीद का लक्ष्य! मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में…| *कलेक्टर ने लम्बे समय से नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश,…- भारत संपर्क