MP: बड़े भाई की चाकू से गोद की हत्या, छोटे को भी किया घायल… पत्नी के मायक… – भारत संपर्क

0
MP: बड़े भाई की चाकू से गोद की हत्या, छोटे को भी किया घायल… पत्नी के मायक… – भारत संपर्क

भाई ने की भाई की हत्या
एमपी के जबलपुर में पत्नी के मायके चले जाने से परेशान युवक ने दो भाइयों ओर मां के बीच वाद विवाद में अपने एक बड़े भाई की हत्या कर दी तो वहीं दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पीड़ित का सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. रामपुर पुलिस चौकी स्थित मांडवा बस्ती में रहने वाली राधा बेन अपने तीन बेटों के साथ रहती थीं. छोटे बेटे की पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी. इसके बाद से वह परेशान चल रहा था. इसी बीच तीनों भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें बड़े भाई को छोटे भाई ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरे भाई को चाकू के वार से घायल कर दिया है. पीड़ित जबलपुर के ही जिला अस्पताल में भर्ती है.
मां को करते थे परेशान
दरअसल मंडवा बस्ती में रहने वाले तीन भाईयों में से बड़े भाई अभिषेक बेन और मझले भाई सूरज बेन शराब के नशे में अपनी मां राधा बेन को परेशान कर रहे थे. इसे देखते हुए सबसे छोटे भाई अमन उर्फ अंकित ने शराब के नशे में चूर अपने दोनों बड़े भाइयों को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माने. उल्टा दोनों भाइयों ने अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी. इसके चलते अंकित बेन भी गुस्से में आ गया और उसने किचिन में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर दोनों भाइयों पर वार कर दिया. इस हमले में सबसे बड़े भाई अभिषेक बेन की मौके पर ही मौत हो गई और सूरज बेन के पैर में चाकू लगने से वह भी घायल हो गया.
नशे में धुत था छोटा बेटा
हालांकि मृतक की मां राधा बेन ने बताया कि पिछले दिनों अमन की बीवी उसे छोड़कर मायके चली गई है जिसके चलते वह काफी दिनों से परेशान चल रहा है. इसलिए अमन बीवी के चले जाने के गम में शराब का ज्यादा सेवन कर रहा था. बीती रात भी अमन ने ज्यादा शराब के नशे में ही वारदात को अंजाम दिया. इधर इस पूरे मामले एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि देर रात रामपुर में हुए हत्याकांड में आरोपी अंकित बेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क