MP: ‘फेसबुक वाली लड़की’ कर गई बड़ा कांड, बुर्जुग गंवा बैठा 53 लाख; गजब है य… – भारत संपर्क

0
MP: ‘फेसबुक वाली लड़की’ कर गई बड़ा कांड, बुर्जुग गंवा बैठा 53 लाख; गजब है य… – भारत संपर्क

(फाइल फोटो) युवती ने बुजुर्ग से ठगे 53 लाख

देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. देश का कोई भी हिस्सा आज साइबर अपराधियों से नहीं बच पा रहा है. कभी लालच, तो कभी डरा धमकार साइबर अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे है और लाखों-करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां एक युवती ने बुजुर्ग से फेसबुक पर दोस्ती करके उससे 53 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
जबलपुर से बुजुर्ग से 53 लाख रुपये ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती सोनम यादव नाम की एक युवती से हुई थी, जो कि दिल्ली की रहने वाली है. युवती ने खुद को बिजनेस वुमेन बताया था. एक दिन युवती ने बुर्जुग को कॉल करके बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से गोल्ड लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसे कस्टम विभाग और इनकम टैक्स की टीम ने पकड़ लिया है.
बुजुर्ग से ठगे 53 लाख
अधिकारी मुझे छोड़ने के बदले पैसे की मांग कर रहे है. युवती की बात सुनते ही बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया और अलग-अलग बैंक खातों में चेक के माध्यम से करीब 53 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस फ्रॉड में युवती का साथी राहुल यादव भी उसके साथ मिला हुआ था. दोनों लोग बुजुर्ग को जालसाजी में फंसाकर लूट रहे थे. कस्टम अधिकारी बनकर राहुल ने बुर्जग को कहा था कि अगर पैसे नहीं मिलेंगे, तो सोनम यादव को जेल भेज देंगे.
ये भी पढ़ें

पैसा मिलने के बाद ठगों ने बंद किये मोबाइल
इसके बाद बुर्जुग ने 53 लाख रुपये राहुल के बताए गए खातों में जमा करा दिए थे. मोटी रकम मिलने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे. इसके बाद बुर्जुग को एहसास हुआ कि उसके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है. पीड़ित ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने तत्काल साइबर सेल को सूचना देते हुए मामले में विवेचना के निर्देश दिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क