MP: गर्लफ्रेंड का दूसरे से अफेयर, एक्सीडेंट करा बॉयफ्रेंड को मारा… ऐसे पक… – भारत संपर्क

0
MP: गर्लफ्रेंड का दूसरे से अफेयर, एक्सीडेंट करा बॉयफ्रेंड को मारा… ऐसे पक… – भारत संपर्क

पुलिस ने मामले की सारी सच्चाई लाई सामने
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में एक शादीशुदा युवक को दूसरी महिला से प्यार के चक्कर में पड़ने की कीमत अपने जान से चुकानी पड़ी. पुलिस के खुलासे में सामने आया है कि शादीशुदा युवक की हत्या महिला के प्रेमी ने बोलेरों कार से टक्कर मार कर इस तरह से की, जिससे पुलिस को यह हत्या नहीं बल्कि एक्सीडेंट की लगे. लेकिन,जब सीसीटीवी और एक ऑडियो से इसका खुलासा किया गया कि यह घटना एक साधारण एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक प्लान की गई हत्या है. इस घटना में यह सामने आया कि अपनी प्रेमिका को खोने का दर्द एक प्रेमी नहीं बर्दाश्त कर पाया और उसने महिला के मौजूदा प्रेमी को जान से मारने की साजिश कर ली.
कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने कोलारस थाने में मीडिया से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
प्यार में दूरी बनी हत्या की वजह
अजयपाल जाट अपने गुना में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने जा रहा था इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी. बदरवास पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में खुलासा किया कि, मगरौरा गांव की रहने वाली युवती ने अपने पति को छोड़कर बदरवास के रहने बाले पवन यादव से संबंध जुड़ गए थे. दोनों की प्रेम कहानी चल ही रही थी कि इस बीच अजयपाल जाट की दोनों के बीच चल रही प्रेम खानी के बीच एंट्री हो गई.
ये भी पढ़ें

महिला किराए का कमरा लेकर गुना में रहती थी और अजयपाल जाट के बच्चे भी गुना पढ़ते थे. इसी बात फायदा उठाते हुए अजयपाल बच्चों के पास जाने की कहकर कभी गुना उस महिला से मिलने जाता रहता था. वहीं अपने पति को छोड़कर आई महिला ने अपने प्रेमी पवन यादव से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. अब वह अजयपाल जाट के साथ रहना चाहती थी. इसी वजह के कारण पवन यादव ने अजयपाल की हत्या की साजिश रची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क