MP: सरकार ने बदला 130 साल पुराना जेल कानून, कैदियों को मिलेंगी खास सुविधाएं… – भारत संपर्क

0
MP: सरकार ने बदला 130 साल पुराना जेल कानून, कैदियों को मिलेंगी खास सुविधाएं… – भारत संपर्क

भोपाल केंद्रीय कारागार. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश विधानसभा में सरकार ने ‘मध्यप्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक 2024 पेश किया. बता दें कि मोहन यादव सरकार ने प्रिजन एक्ट 1894 में बड़ा बदलाव करते हुए इसे मध्य प्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक 2024 नाम दिया है. इसमें पुराने जेल अधिनियम, बंदी अधिनियम और बंदी स्थानांतरण की जगह अब एक ही अधिनियम लागू कर दिया गया है.
इस विधेयक में महिलाओं और ट्रांसजेंडर और खतरनाक गैंगस्टर कैदियों पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इसमें कुल 18 अध्याय रखे गए हैं. इनमें कई तरह के प्रावधान हैं.
130 साल बाद लाया गया नया कानून
वर्तमान प्रिजन एक्ट 1894 ब्रिटिशकाल से प्रचलित है. वर्तमान में जेलों की व्यवस्था कारागार अधिनियम 1894, बंदी अधिनियम 1900 और बंदी स्थानांतरण अधिनियम 1950 के तहत चल रही है. अब इन तीनों अधिनियमों को एक करके यह नया विधेयक तैयार किया गया है. नए विधेयक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
तीन साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना
इसके तहत अगर जेल में कैदी मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसे तीन साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना अलग से देना होगा. विधेयक में जेलों के संचालन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के संबंध में विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी, मोबाइल डिएक्टिवेटर, वायर कम्युनिकेशन, ई-मुलाकात के क्रियान्वयन में काफी सुविधा होगी.
इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में कैदियों को सुधारने के लिए खुली जेल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही जेल विकास बोर्ड का भी गठन होगा. वहीं इस विधेयक में पहली बार कैदियों के लिए प्रिजनर्स वेलफेयर फंड का भी प्रावधान किया गया है.
आतंकवादियों पर खास निगरानी
नए विधेयक के अनुसार राज्य की जेलों में बंद सिमी आतंकी और खतरनाक गैंगस्टरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्हें अंडाकार सेल बनाए जाएंगे.
जेलों के नाम बदले जाएंगे
इसके अलावा मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां जेलों के नाम बदले जाएंगे. यहां जेलों को अब बंदीगृह और सुधारात्मक संस्था कहा जाएगा. बंदियों का व्यवहार बदलने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए होगी खास व्यवस्था
इस विधेयक में ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए खास प्रावधान किए गए हैं. इनको लिए जेल में अलग रखने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं आदतन अपराधियों को भी सामान्य कैदियों से अलग रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क