Mp gwalior chambal division legal illegal weapon joy fire killing people st… – भारत संपर्क

0
Mp gwalior chambal division legal illegal weapon joy fire killing people st… – भारत संपर्क

हर्ष फायर में लगातार हो रही दुर्घटनाएं
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में लोगों की शान कही जाने वाली बंदूक उनकी जान लेने पर उतारू है. शादी समारोह में अपनी शान दिखाने के लिए की गई हर्ष फायरिंग की वजह से बीते दिनों में अलग-अलग जिलों में चार बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गई है वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हर्ष फायरिंग की घटनाएं ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिले में देखने को मिल रही हैं. जिसके बाद अब पुलिस और प्रशासन एक्शन में है. साथ ही हर्ष फायर पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने और सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बावजूद इसे रोकना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में घरों मे बंदूक रखना समाज में शान की बात मानी जाती है, इतना ही नहीं घरों में होने वाले छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी हर्ष फायरिंग करना बहुत आम बात हो गई है. वहीं शादी समारोह में हर्ष फायरिंग और बंदूकों की संख्या भी बढ़ जाती है. लेकिन, अब यह बंदूकों खुशी के मौके पर लोगों की जान ले रही हैं. हाल ही में हुई ये घटनाएं इस बात का साफ तौर पर जाहिर कर रही हैं.
पिता-पुत्र को लगी गोली
हाल ही में हुई हर्ष फायरिंग की वजह से पहली दुर्घटना ग्वालियर जिले के बड़ा गांव में स्थित मास्टर गार्डन में शादी समारोह में हुई है, इस कार्यक्रम के दौरान 20 साल के सचिन सिंह राणा को गोली लगी है. वहीं इस मामले में दूसरी घटना दतिया जिले से सामने आई है. जहां हार्ष फायरिंग के पिता-पुत्र को गोली लग गई. इस घटना में 4 साल के बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था.
बाउंसर को सिर में लगी गोली
तीसरी घटना हर्ष फायरिंग की हाल ही में शिवपुरी से सामने आई है, जहां पर छतरी रोड पर शादी के दौरान वरमाला हो रही थी उसी वक्त हर्ष फायर किया गया. गोली दूल्हे के फूफा को सीने में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. चौथी घटना ग्वालियर जिले के डबरा की है जहां मैरिज गार्डन में सिख समाज की शादी थी. पार्टी में गोली लगने से एक बाउंसर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाउंसर के सिर में गोली लगी थी.
ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अगर आंकड़ों की बात की जाए तो यहां हर दसवें व्यक्ति में से एक के पास लाइसेंसी हथियार है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोग ऐसा मानते हैं कि कंधे पर टंगी बंदूक, और कमर में लगी रिवाल्वर या पिस्टल व्यक्ति के सामाजिक वर्चस्व और राजनीतिक रसूख को प्रदर्शित करती है. यही वजह है कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है, वह अवैध हथियार का शौक पालते हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में शादी समारोह हो या जन्मदिन का मौका, बंदूक की गोलियों की गूंज जरूर सुनाई देती है.
ग्वालियर चंबल के जिलों में शादी समारोहों के दौरान हर्ष फायर होना सामान्य बात है. इसे स्टेटस सिम्बल भी माना जाता है. इस वजह से हर साल औसतन 15 से 20 लोगों की मौतें इन संभागों में हो रही हैं. अक्सर देखने में आया है, कि हर्ष फायर के दौरान महिलाएं-बच्चे भी शिकार होते हैं. हालांकि अब ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि हम तीन तरह के आदेश लागू कर रहे हैं, जिसमें पूर्ण तरीके से हर्ष फायर प्रतिबंधित होंगे. अगर कोई उलंघन करेगा, तो क्रिमनल केस लगेगा.
– ग्वालियर में करीब 35,000
– मुरैना में करीब 30,000
– भिंड जिले में करीब 28000
– शिवपुरी में करीब 15,000
– दतिया में करीब 12,000
– श्योपुर में करीब 5000
1 लाख से ज्यादा वैध-अवैध हथियार
ग्वालियर और चंबल अंचल दोनों को मिलाकर 1 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार लोगों के पास मौजूद है. जबकि इतनी ही संख्या में अवैध हथियारों का शौक लोग कर रहे हैं. आलम यह है, कि यहां हर्ष फायरिंग रोकने के लिए प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ रही है. एक जमाने में यहां लोग डकैतों के डर से अपने घरों में हथियार रखते थे. अब डकैतों का सफाया हो गया है, लेकिन फिर भी लोग अपने पास बंदूक रखना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन की भी मंशा है कि अब ऐसे माहौल में इस तरह के गन कल्चर को छोड़ने की जरूरत है.
कुल मिलाकर ग्वालियर चंबल अंचल में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों का गैरकानूनी प्रयोग रोकना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. एक जमाने में लाइसेंसी हथियार डकैतों से पीड़ित लोगों के लिए उनकी जान माल की सुरक्षा के लिए मुहैया कराए जाते थे. लेकिन डकैतों का सफाया होने के बाद अब यह फिजूल के शौक का माध्यम बन गए हैं. पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि झूठी शान में लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग ना करें. आपकी छोटी सी लापरवाही आपके अपनों की ही जान की दुश्मन बन सकती है.
रिपोर्ट – धर्मेंद्र शर्मा / ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क