MP: आधी मूंछ काटी, महिलाओं ने मारे डंडे… बकरी चोर को दी गांववालों ने तालि… – भारत संपर्क

0
MP: आधी मूंछ काटी, महिलाओं ने मारे डंडे… बकरी चोर को दी गांववालों ने तालि… – भारत संपर्क

गांववालों ने की बेरहमी से पिटाई
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गांववालों ने दो युवकों को बकरी चुराते पकड़ लिया. इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं, दोनों चोरों को बैठाकर उनकी आधी मूंछ काट दी. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है.
घटना देहरी गांव की है. यहां के विष्णु गुर्जर, भगवती बाई व राधेश्याम जंगल में बकरियों को चरा रहे थे. कुछ देर के लिए बकरियों को वहीं छोड़कर तीनों वहां से चले गए. इसी बीच,दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने एक बकरी उठा ली और भागने लगे. तभी गांववालों ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे तेजी से भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बकरी चोर की जानकारी कुछ लोगों ने नजदीकी गांव लालपुरिया में दे दी.
गांववालों ने चोरों को पकड़ा
लालपुरिया गांव में पहले से ही लोग खड़े थे. चोर जब बकरी लेकर भाग रहे थे, गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद चोरों के पास से बकरी को अपने कब्जे में ले लिया. पीछे से देहरी गांव के लोग भी आ गए. फिर गांववालों ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें बिठाकर उनके बाल काटे गए और आधी मूंछ काटकर पुलिस को सूचना दी. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला चोरों को डंडे से मारती दिखती है. इस पूरी घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि गांववालों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था. चोरों को सीधे पुलिस को सौंप देना चाहिए था. उनके साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने ले आई. इसके बाद दोनों ही चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हाल के महीनों में राजस्थान की सीमा से सटे राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चोरी के कई मामले सामने आए हैं. साथ ही खेत से पानी की मोटर चोरी की भी घटनाए हुई हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन चोरियों में भी कहीं इन्हीं दोनों का तो हाथ नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ITBP SI Constable Bharti 2024: आईटीबीपी में निकली SI और कांस्टेबल की भर्तियां,…| हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं जीवन में उल्लास भी भरती हैं: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान पर कार्यक्रम शु… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: जल्द खत्म हो रहा है सलमान खान का शो? टीआरपी चार्ट पर नहीं दिखा पा… – भारत संपर्क| रोहित शर्मा के घर दूसरी बार गूंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया … – भारत संपर्क