MP: दमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो के ऊपर चढ़ गया ट्रक; 7 लोगों की मौत – भारत संपर्क

दमोह में भीषण सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के दमोह में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया और इस ऑटो में सवार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में सात लोगों की मौत होने की खबर है जबकि ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है. हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है. जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है. ऑटो में सवार परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे तभी सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…