MP: रीवा में भीषण सड़क हादसा, ओवरब्रिज से टकराई बस, उड़े परखच्चे; दो यात्रिय… – भारत संपर्क
बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार यात्री बस ओवर ब्रिज से टकरा गई. इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
घटना रीवा जिले के सामान थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित फ्लाईओवर के पास की है. यहां देर रात करीब 1 बजे बस ओवर ब्रिज से टकरा गई. प्राइवेट कंपनी की बस गुजरात के सूरत जा रही थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयावह था कि बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
प्रयागराज से सूरत जा रही थी बस
रीवा के सामान थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसा हो गया जिसमे दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है की अजय एयरलाइंस की यात्री बस प्रयागराज से सूरत की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी. जैसे ही बस देर रात करीब 1 बजे सामान क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास पहुंची वो ओवरब्रिज से टकरा गई. इस घटना में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पुलिस कर रही ड्राइवर की तलाश
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करते हुए हादसे के पीछे की वजह पता लगाने के साथ ही ड्राइवर की भी तलाश कर रही है.