MP: ममेरे भाई से बनाए समलैंगिक संबंध, फिर करने लगा जिद… भाई ने कट्टे से म… – भारत संपर्क

0
MP: ममेरे भाई से बनाए समलैंगिक संबंध, फिर करने लगा जिद… भाई ने कट्टे से म… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ममेरा भाई
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने फुफेरे भाई की हत्या कर दी है. आरोपी ने भाई की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नहर में फेंक दिया. यह मामला शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां 25 साल के युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने बताया है कि मृतक और हत्या के आरोपी भाई के बीच अवैध संबंध थे, और मृतक लगातार उसे संबंध बनाने का दबाव बनाता रहता था. इसी से परेशान होकर आरोपी ने हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले एक शख्स के तीन बेटे हैं. पूरा परिवार साथ में ही रहता है. वहीं कुछ दिन पहले शख्स के साले और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह उनके नाबालिग बेटे को भी अपने साथ ले आया था. साथ में रहते-रहते नाबालिग की अपने फूफा के एक बेटे के साथ गहरी दोस्ती हो गई.दोनों ने बचपन का समय साथ में गुजारा था. उसके बाद वो बड़े होने पर भी साथ ही रहते थे.
दोनों के बीच बने समलैंगिक संबंध
धीरे-धीरे फूफा के यहां रह रहे आरोपी युवक और मृतक के बीच समलैंगिक संबंध बन गए. यह सिलसिला करीब सात से आठ साल चलता रहा. आखिरकार, आरोपी युवक मृतक के संबंध बनाने की जिद से थक चुका था. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक एक ही समय आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद करता था. जिससे तंग आकर आरोपी व्यक्ति ने अपने फूफा के बेटे की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें

ऐसे की आरोपी ने अपने भाई की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक शादीशुदा था इसके बावजूद वह आरोपी पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. इसी क्रम में 23 फरबरी की रात मृतक ने आरोपी को फोन कर नहर के पास आंगनबाड़ी के पीछे बुलाया था. इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए थे. उससे परेशान होकर मृतक की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी थी. दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव के मुताबिक, आरोपी अपने भाई को मारने के लिए गुजरात के बांपी से कट्टा खरीदकर लाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क