MP: मुरैना में नशे के आदी बेटे ने पिता की ली जान, डंडे से पीटा, मां को भी क… – भारत संपर्क

0
MP: मुरैना में नशे के आदी बेटे ने पिता की ली जान, डंडे से पीटा, मां को भी क… – भारत संपर्क

नशे के आदी बेटे ने पिता की ली जान
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी और मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. मुरैना शहर के दत्तपुरा इलाके में रहने वाले रवि प्रताप की हत्या उनके बेटे सुधांशु ने कर दी. बेटे ने बेसबॉल के डंडे से पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी. पिता को इस तरह से पिटता देख जब मां शकुंतला देवी उन्हें बचाने आई तो बेटे ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी बेटे सुधांशु को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी गांजा पीने का आदी है. आरोपी का ग्वालियर के मानसिक चिकित्सालय में इलाज भी चल रहा है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
नशे का आदी है आरोपी
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय सुधांशु कदम मुरैना में अपने पिता 65 वर्षीय रवि कदम और मां शकुंतला के साथ रह रहा था. सुधांशु नशे का आदी है, जिसकी वजह से घर में विवाद होता रहता था. नशे की आदत छुड़वाने के लिए परिजनों ने सुधांशु को नशा मुक्ति केंद्र भेजा था. बीते दिनों ही वह नशा मुक्ति केंद्र से इलाज करवाकर घर लौटा था. इसी बीच उसने किसी बात को लेकर घर में पिता से झगड़ा किया और उन्हें बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला.
मां की हालत गंभीर
इसी दौरान आरोपी की मां ने जब बेटे को इस तरह पिता को पीटते देखा तो वह उन्हें बचाने दौड़ी जिसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर भी कई वार किए. डंडे के वार के बाद आरोपी की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी की मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
(रिपोर्ट- गजेंद्र सिंह तोमर/मुरैना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क