MP: सियार ने बच्चों को नोचा, गुस्साए गांव वालों ने घेरा तो कुएं में कूदा, म… – भारत संपर्क

सियार ने किया बच्चों पर हमला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के उटीला में एक जंगली सियार ने बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. यह जानवर अचानक आया और इस दौरान वहां खेल रहे आधा दर्जन बच्चों पर हमला कर दिया. सियार को देखकर सभी बच्चे चिल्लाने लगे. इनमें एक बच्ची, एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि दूसरे बच्चों पर मामूली रूप से दांत और पंजे के निशान देखे गए हैं.
बच्चों को सियार से घिरा हुआ देख गांववाले एकजुट हो गए और उन्होंने सियार पर लाठियां से हमला कर दिया, जिससे बचने के लिए वे कुएं में कूदने गया इस कारण उनकी मौत हो गई. सियार के हमले के बाद घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
बच्चों बचाने पहुंची मां पर भी किया हमला
सियार को देखते ही एक महिला पूजा बघेल ने अपने बच्चों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन सियार ने उस पर भी हमला कर दिया था. इससे देव बघेल और सुनैना बघेल, दो बच्चों को काफी चोटें आई हैं. पंजा लगने से देव के चेहरे पर गहरे घाव हो गए हैं, जबकि सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हुए हैं.
ये भी पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, सियार की ओर से बच्चों पर हमला करने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई थी और उसने घायल बच्चों को अस्पताल में ग्रामीणों की मदद से भर्ती कराया है. इस बीच गांव वालों ने सियार को घेर कर मार डाला. पता चला कि यह सियार जंगली था और हिंसक हो गया था. घटना में एक और सियार के गांव में घुसने की सूचना मिली थी, लेकिन वह गांववालों को आता देख भाग निकला. घायल हुए बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सही समय पर गांववालों के आ जाने से बड़ी अनहोनी होने से बच गई.