MP: खाकी वर्दी में जुआ! Video वायरल हुआ तो टूटी विभाग की नींद, 6 पुलिसकर्मी… – भारत संपर्क

0
MP: खाकी वर्दी में जुआ! Video वायरल हुआ तो टूटी विभाग की नींद, 6 पुलिसकर्मी… – भारत संपर्क

पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिसकर्मी खुद कानून को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मियों के इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अंदर टीकमगढ़ शहर के थाना कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं जो कि ताश के पत्ते बांट रहे हैं. इस वीडियो में कुल 12 लोग दिखाई दे रहे हैं जिनमें से 6 पुलिसकर्मियों की पहचान की जा चुकी है. वीडियो में बाकी दिख रहे लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

एसपी रोहित काशवानी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो में दिख रहे 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक प्रधान आरक्षक और बाकी 5 आरक्षक शामिल हैं. हालांकि वीडियो में और भी लोग दिखाई दे रहे हैं और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है उनमें थाना कोतवाली के मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, सूरज राजपूत, थाना देहात के भुवनेश्वर अग्निहोत्री, दिगौड़ा थान के सलमान खान और पुलिस लाइन के रितेश मिश्रा शामिल हैं.
पुराना है वीडियो
वायरल वीडियो के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है लेकिन इसमें पुलिसकर्मी ताश के पत्तों से खेलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद अब बाकी थानों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो में बाकी लोग भी दिखाई दे रहे हैं अगर उनमें से अन्य किसी पुलिसकर्मी की पहचान होती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में अशांति की स्थिति! 1971 के आंदोलन के बुजुर्ग सेनानी और प्रोफेसर समेत 16… – भारत संपर्क| *जनता का बढ़ा भरोसा : इंडिया टुडे–MOTN सर्वे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…- भारत संपर्क| पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए…- भारत संपर्क| तीन चोर गिरफ्तार, पंप के चोरी गए केबल तार बरामद — भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों…- भारत संपर्क