MP: किडनैप, रेप, फिर किया सौदा… डेढ़ साल से लापता युवती कैसे पहुंची घर? -… – भारत संपर्क

0
MP: किडनैप, रेप, फिर किया सौदा… डेढ़ साल से लापता युवती कैसे पहुंची घर? -… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक युवती का डेढ़ साल पहले किडनैप कर लिया गया था. आरोप है कि किडनैप करने के बाद उसे महाराष्ट्र के पुणे ले जाया गया. पुणे में उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिय गया. जब आरोपियों का मन भर गया तो उन्होंने युवती को किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ बेच दिया. हालांकि किडनैपर्स के चंगुल से छूटी युवती किसी तरह पन्ना अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई. इसके बाद परिजन से लेकर SP ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 मार्च 2023 को शाम लगभग 6-7 बजे उसकी बेटी अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर थाना शाहनगर में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की. एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद 20 अगस्त 2024 को बेटी का फोन आया और उसने बताया कि रघुवीर यादव उर्फ बेटा अपने एक अन्य साथी के साथ मेरा अपहरण कर पूणे ले गया था, जहां जबरन शरीरिक संबंध बनाता रहा.
पीड़िता पर कोर्ट मैरिज का दबाव बनाया
मन भरने पर पुष्पेंद्र गुप्ता नाम के व्यक्ति को बेच दिया. पुष्पेंद्र भी मेरा शारीरिक शोषण करता रहा एवं मुझे नशे का इंजेक्शन देता रहा. पुष्पेंद्र ने उस पर कोर्ट मैरिज के लिए दबाव बनाया और उसे पन्ना लेकर आ रहा था, तभी पीड़िता ने किसी तरह मौका पाकर परिजनों को फोन कर दिया. शुक्रवार को जब पीड़िता का पिता पन्ना की पुरानी कचहरी पहुंचा तो पीड़िता वहां मिल गई. पीड़िता के पिता को देख पुष्पेंद्र गुप्ता, उसका पिता एवं भाई भाग गए.
पीड़िता ने खुद बताई अपनी आपबीती
पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से शौच के लिए गई थी. लौटते समय जब वह हैंडपंप में हाथ-पैर धो रही थी, तभी आरोपियों ने उसे बेहोश करके अगवा कर लिया और पुणे ले गए. उसे कमरे में बंद कर बेहोशी का इंजेक्शन देते रहे और डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया. उसके बाद दूसरे के हाथों बेच दिया, जो शारीरिक शोषण के अलावा कोर्ट मैरिज का दवाब डाल रहा था. किडनैपर्स की पकड़ से छूटने के लिए उसने कोर्ट मैरिज के लिए हामी भर दी और पन्ना पहुंचने से पहले पिता को फोन कर दिया, जिससे उसके पिता मौके पर पहुंच गए और आरोपी भाग खड़े हुए.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता एवं उसके परिवार ने शिकायती पत्र दिया है. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना प्रभारी को FIR दर्ज कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
(रिपोर्ट- राकेश पाठक/पन्ना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …