MP लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शु… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर वोटिंग.
2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. जिन छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें शहडोल, मंडला जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीट हैं. इनमें शहडोल और मंडला अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. ये छह लोकसभा क्षेत्र 13 जिलों और 47 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हैं.
इन सभी छह लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका. वोटिंग शाम छह बजे खत्म होगी. अनुपम राजन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
छह लोकसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार मैदान में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन सभी छह लोकसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार (81 पुरुष और सात महिलाएं) मैदान में हैं. जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं, जबकि शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए 13,588 बूथों बनाए गए हैं. महिला अधिकारी 1,118 मतदान केंद्रों की प्रभारी होंगी. इन छह लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,13,09,636 है, जिसमें 57,20,780 पुरुष, 55,88,669 महिला और 187 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
आपात स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस तक तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी और ORS की व्यवस्था की गई है. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर में एक एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 49,334 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मतदान से पहले 21,887 लाइसेंसी हथियार पुलिस के पास जमा कराए गए हैं. मध्य प्रदेश में दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को होगा. वर्ष 2019 में बीजेपी ने 29 लोकसभा सीट में से 28 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस केवल एक लोकसभा सीट छिंदवाड़ा जीतने में सफल रही थी.