MP: नाबालिग लड़की से एकतरफा प्यार, साथ चलने को कहा तो किया इनकार… चाकू मा… – भारत संपर्क

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने एकतरफा प्यार के चलते हत्या की आशंका जताई है.
पूरी घटना जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के कुलोन गांव की है. गांव में अपने नाना-नानी के घर आई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक, गांव में रहने वाले यशवंत उर्फ ईशु पटेल और नाबालिग लड़की के बीच गहरी दोस्ती थी. ईशु नाबालिग लड़की को पसंद करता था.
गुरुवार दोपहर में अचानक यशवंत चाकू लेकर गांव में रहने वाली लाली बाई के घर के पास नाबालिग से मिलने के लिए पहुंचा. बातचीत के दौरान ही उसने ताबड़तोड़ वार करते हुए नाबालिग लड़की को घायल कर दिया. जब तक घायल नाबालिग लड़की को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
एकतरफा प्यार में नाबालिग को मारा!
आरोपी यशवंत वारदात को अंजाम देने के बाद गांव से लगे जंगल में भाग गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी यशवंत की तलाश में जुट गई. बरगी CSP सुनील नेमा के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जो जंगल में आरोपी की तलाश कर रही हैं. वहीं नाबालिग लड़की के शव को मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. आशंका है कि यह पूरी वारदात एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते अंजाम दी गई है.
दो दिन पहले भी हुई थी नाबालिग की हत्या
वहीं बीते दो दिन पहले एक युवक ने शादी से इनकार करने पर अपनी नाबालिग प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. आरोपी गुफरान अपनी नाबालिग प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन नाबालिग ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी बात से खफा होकर आरोपी ने मौका पाते ही नाबालिग की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चंद घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल 48 घंटे के अंदर हुई दूसरी घटना से हड़कंप मचा हुआ है.