MP: गौ माता मर रही, सरकार ढोंग करने में व्यस्त…गोवर्धन पूजा के आदेश पर का… – भारत संपर्क

0
MP: गौ माता मर रही, सरकार ढोंग करने में व्यस्त…गोवर्धन पूजा के आदेश पर का… – भारत संपर्क

सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया था कि राज्य में गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा. प्रदेश के इतिहास में पहली बार सरकारी स्तर पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा. सरकार ने गोवर्धन पूजा को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गोवर्धन पूजा करें.
सरकार के इस फैसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ ढोंग है, क्योंकि राज्य में पहले से ही गोवर्धन पूजा होती आ रही है. कांग्रेस ने गौशालाओं की खराब स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता उनकी सही तरीके से संचालन होनी चाहिए.
ढोंग कर रही सरकार
कांग्रेस ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि गाय माता सड़क पर मर रही हैं और दूसरी तरफ सरकार गोवर्धन पूजा कराने का ढोंग कर रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरकार के फैसले का कोई मतलब समझ में नहीं आता. उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजा का फैसला भी समझ से परे था और गोवर्धन पूजा पर भी वही है सरकार ने आयोजन का आदेश दिया है लेकिन यह तो पहले से हो रहा था.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में गोशालाओं की स्थिति खराब है, गायें सड़क पर दम तोड़ रही हैं और सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस के एक और नेता मुकेश नायक ने भी सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में गौशालाओं का निर्माण करवाया था, लेकिन अब उनकी स्थिति खराब है. सरकार गौशालाओं का ध्यान नहीं रख रही और गोवर्धन पूजा का ढोंग कर रही है.
कांग्रेसी गांधी परिवार की पूजा करें
कांग्रेस को जवाब देते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग तो सोनिया और राहुल की ही पूजा करेंगे. सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अच्छा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला नई पीढ़ी को गोवर्धन पूजा के महत्व से अवगत कराने के लिए लिया गया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन विरोधी रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरादाबाद: कपड़ों के 5 गोदामों में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखी आग … – भारत संपर्क| कांग्रेस नेता के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पहना दी बीजेपी की टोपी, अब…| सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा लखनऊ का सपना, प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर – भारत संपर्क| देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को…- भारत संपर्क