MP: भोपाल में ई रिक्शा के लिए नए नियम, सिर्फ 15km में ही भर सकेंगे रफ्तार; … – भारत संपर्क

0
MP: भोपाल में ई रिक्शा के लिए नए नियम, सिर्फ 15km में ही भर सकेंगे रफ्तार; … – भारत संपर्क

भोपाल में ई-रिक्शा के लिए नए नियम
भोपाल की सड़कों पर दौड़ते बेलगाम ई-रिक्शों पर अब बड़ा एक्शन होने जा रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा चालकों ने ट्रेफिक सिस्टम बिगाड़ रखा है. आलम यह है की जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इन ई-रिक्शा चालकों पर ट्रेफिक पुलिस लगाम लगाने जा रही है. अब जगह-जगह ई रिक्शा से जाम नहीं लगे इसके लिए सरकार बड़ा एक्शन लेने जा रही है.
भोपाल की यातायात पुलिस ने ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसके तहत ई-रिक्शा चालक अपने घर से महज 15 किलोमीटर के दायरे में ही ई रिक्शा चला पाएंगे. यातायात डीसीपी संजय सिंह ने बताया कि अभी तक ई-रिक्शा चालकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था लेकिन इस वजह से सड़कों पर काफी अव्यवस्था देखी जा रही थी. ई-रिक्शा वाले कहीं भी अपने रिक्शा को लगाकर खड़े हो जाते हैं.
जाम से मिलेगा निजात
पिछले कई सालों से ही ई-रिक्शा चालकों की वजह से अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं जिसकी वजह से अब बैठक के बाद नियम कानून बनाकर एक लिमिट तय की जाएगी और उसी लिमिट के दायरे में ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा चलाएंगे. इस वजह से सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगा. आजकल ई-वाहनों की संख्या काफी बढ़ रही है और कई नामी कंपनियां भी इस दौड़ में आ चुकी हैं. इसी कड़ी में शहर में ई-रिक्शा का चलन भी काफी तेजी से हो रहा है.
लाए जाएंगे नए नियम
इसके अलावा बाजारों में मनमर्जी से रिक्शा रोककर खड़े होने के कारण भी अव्यवस्था सिस्टम पर हावी थी. शहर में जाम की बड़ी परेशानी की वजह बनी ई-रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम भी ढीली थी. लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा. ई-रिक्शा वाहनों के लिए लाए जा रहे ये नए नियम जल्द ही लागू हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क