MP: गैर हिंदुओं की ‘नो एंट्री’, गोमूत्र का बांटा जाए प्रसाद… इंदौर में गर… – भारत संपर्क

0
MP: गैर हिंदुओं की ‘नो एंट्री’, गोमूत्र का बांटा जाए प्रसाद… इंदौर में गर… – भारत संपर्क

गरबा उत्सव (फाइल फोटो)
नवरात्रि को लेकर अभी से ही अलग-अलग तरह की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने गरबा आयोजकों को भी अलग-अलग तरह की हिदायतें दी हैं. उसी के चलते हैं गरबा आयोजक भी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं दूसरी ओर गरबा पंडाल में गैर हिंदू के प्रतिबंध को लेकर हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठन भी मैदान संभाले हुए हैं. उन्होंने भी कई तरह की चेतावनी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की हुई हैं.
इसी कड़ी में अब बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा का एक बयान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरबा पांडाल में जो भी व्यक्ति आए उन्हें गोमूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाना चाहिए. वहीं चिंटू वर्मा का तो यहां तक कहना है कि गरबा पांडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाना चाहिए साथ ही जो हिंदू होगा उसे गो मूत्र पीने में किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होगी. लेकिन, जो गैर हिंदू होगा उसे जरूर आपत्ति हो सकती है.
चिंटू वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आधार कार्ड को एडिट कर, तिलक लगाकर और भगवा कपड़े पहनकर कार्यक्रम में आ जाते हैं. अतः ऐसे गैर हिंदू लोगों के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने को लेकर ही गरबा आयोजकों को गरबा पांडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाना चाहिए. जिससे जो हिंदू नहीं है वह गोमूत्र का नाम सुनते ही गरबा पांडाल में नहीं आएंगे फिलहाल अब देखना होगा कि जिस तरह से बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बयान दिया है. उसको लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस किस तरह से प्रतिक्रिया वक्त करती है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष का बयान जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें इंदौर में कई और बीजेपी नेता गरबा पांडाल को लेकर अलग-अलग तरह के बयान दे चुके हैं. बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने भी गरबा पांडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर कई तरह की बातों का जिक्र किया था. अब जिस तरह से जिला अध्यक्ष ने गरबा पांडाल में गोमूत्र प्रसाद को लेकर बात कही है, उसे लागू करने को लेकर फिलहाल गरबा पंडालों की तरफ से कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं पहले से ही कई गरबा पंडाल के आयोजकों ने गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर कई तरह के नियम बना रखे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने लम्बे समय से नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश,…- भारत संपर्क| ‘मां को कुछ हुआ तो’… ग्वालियर में युवक ने 3 डॉक्टरों को दी धमकी, जारी किय… – भारत संपर्क| तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर लोगों से करता था ठगी, चॉइस…- भारत संपर्क| आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम पर कर दिया गया चर्च का…- भारत संपर्क| अब क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, ICC के इस कदम से गाली-गलौज करने वा… – भारत संपर्क