MP राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 15 फरवरी से करें आवेदन | mp… – भारत संपर्क
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी.Image Credit source: freepik
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. कैंडिडेट 21 फरवरी 2024 तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फाॅर्म MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा.
बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की है. आयोग के आवेदन शेड्यूल के साथ एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी है.
ये भी पढ़ें – रेलवे में निकली हैं बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
कब होगी मुख्य परीक्षा?
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक किया जाएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आयोग निर्धारित समय पर जारी करेगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.
कितनी देनी होगी आवेदन फीस? – आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए है. अन्य सभी श्रेणियों और मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी के लिए आवेदन फीस 800 रुपए है. अधिक संबंधित विवरण के लिए अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल दर्ज कर आवेदन करें.
अब एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.
Notification
बता दें कि राज्य सेवा 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर 2023 को किया राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था. नतीजे 18 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.