MP: शिवपुरी में राम-सीता पर आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, पु… – भारत संपर्क

0
MP: शिवपुरी में राम-सीता पर आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, पु… – भारत संपर्क

दर्ज कराई गई एफआईआर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से माता सीता और भगवान राम पर एक शख्स ने गलत टिप्पणी कर दी. शख्स ने दोनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट के काफी वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. धंधेरा गांव के रहने वाले इस शख्स का नाम पप्पू जाटव है. इस पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी रोहित सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रन्नौद थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है.
शिकायत के आधार पर रन्नौद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं लोगों ने इस आपत्तिजनक पोस्ट की निंदा करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कल्याण जाटव के काम की कड़ी आलोचना की है. तो कल्याण ने बेबाकी से इन आलोचनाओं पर टिप्पणी करते हुए भगवान पर की गई इस तरह की टिप्पणी को सही ठहराने की भी कोशिश की.
कौन है कल्याण जाट?
कल्याण भीम आर्मी का कार्यकर्ता है. पोस्ट के वायरल होते ही हिंदू समाज सक्रिय हो गया और रन्नौद थाने में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव कर कल्याण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पोस्ट की स्क्रीनशॉट को आधार बनाकर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कल्याण जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार रन्नौद भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध वोहरे, मनोज सिंह जाट विश्व हिंदू परिषद, भीम वोहरे, विक्रम सिंह चौहान बंटी जाट संदीप शर्मा, अमन गांधी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
भाजपा नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कल्याण जाटव ने घृणित कार्य किया है. समाज में द्वेष फैलाने का प्रयास किया है, इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग