MP: अवैध खनन रोकने गई टीम की गाड़ियों पर पथराव, दौड़ा दौड़ाकर पीटे गए अफसर … – भारत संपर्क

0
MP: अवैध खनन रोकने गई टीम की गाड़ियों पर पथराव, दौड़ा दौड़ाकर पीटे गए अफसर … – भारत संपर्क

शाजापुर में खनन विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़.
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. कालापीपल तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में खनन विभाग के अधिकारी खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे, तभी कंजर समाज के लोगों ने खनन विभाग की टीम की गाड़ियों में पथराव कर दिया. किसी तरह जान बचाकर खनन विभाग और ठेका लेने वाली कंपनी के लोग वहां से भाग खड़े हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, जिला खनिज अधिकारी शाजापुर आरिफ खान शाजापुर पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलैंड मशीन जप्त करने के लिए मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अधिकारी बंद पड़ी पोकलैंड मशीन को जबरन जब्त करने आए थे.
ग्रामीणों ने सरकारी गाड़ियों पर किया पथराव
इसी दौरान अवैध उत्खनन में संलग्न लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में माइनिंग अधिकारी आरिफ खान की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान ठेकेदार पक्ष के लोगों ने भी ग्रामीणों पर पथराव किया, जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया. किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें ग्रामीण यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि माइनिंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार के गुंडों के साथ गलत तरीके से अधिकारी बंद मशीन पकड़ने आए हैं.
ये भी पढ़ें

बिना पुलिस-प्रशासन को सूचना दिए छापा मारने गए
वहीं दोनों ओर से पत्थरबाजी में कंजर समाज के एक युवक को भी आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है. घायल का नाम अभी अफसरों के पास भी नहीं है. सूचना पर शुजालपुर प्रभारी SDM सत्येंद्र कुमार सिंह, SDOP पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित पुलिस और प्रशासनिक अमला गांव के लिए रवाना हो गया. बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम बिना स्थानीय प्रशासनिक अमले, लोकल पुलिस-प्रशासन को सूचना दिए कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…