लोकसभा चुनाव से पहले बंद हो जाएगी MP पुलिस की Dial 100? 5 महीने से उधारी मे… – भारत संपर्क

0
लोकसभा चुनाव से पहले बंद हो जाएगी MP पुलिस की Dial 100? 5 महीने से उधारी मे… – भारत संपर्क

5 महीने से उधारी में चल रही
Dial-100 की गाड़ियां.
मध्य प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल-100 के पहिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले थम सकते हैं. 5 महीने से उधारी पर चल रही इस सेवा के भुगतान के लिए पुरानी कंपनी भारत विकास ग्रुप (बीवीजी) ने सरकार को रिमाइंड बिल भेजा है. जिसमें कहा है कि बीते पांच महीने से हम बिना किसी भुगतान के फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) संचालित कर रहे हैं.
इन वाहनों को संचालित करने में अब तक 50 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसका भुगतान हमें कर दिया जाए. क्योंकि अब संचालन का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. दो दिन पहले गृह विभाग से पुलिस दूरसंचार शाखा को नए सिरे से डायल-100 के टेंडर करने के निर्देश दिए हैं.
बीवीजी पुरानी कंपनी है, जिसे 30 सितंबर 2023 तक ही इस सेवा को संचालित करने की मंजूरी मिली थी. विभाग के अफसरों के कहने पर एक अक्टूबर 2023 से भी कंपनी ने सेवा बहाल रखी. लेकिन सरकार की तरफ से कोई मंजूरी नहीं मिली. सूत्रों का कहना है कि वित्त की अड़चन इसलिए है क्योंकि गृह विभाग के अफसरों ने कंपनी को एक्सटेंशन के लिए कोई लिखित में करार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें

कंपनी ने खर्च किए 40 करोड़ रुपये
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच पांच महीने में कंपनी ने 900 से ज्यादा वाहनों को चलाने, कर्मचारियों की तनख्वाह, ईंधन और मेंटेनेंस पर 50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. ये खर्च विधानसभा चुनाव के दौरान और आगे बढ़ गया था, क्योंकि उन दिनों में वाहनों की संख्या बढ़ाकर 980 तक करनी पड़ी थी. वित्त विभाग इतने बड़े भुगतान को लेकर आगे पीछे हो रहा था.
साल 2015 में शुरू हुई थी सेवा
अब देखना ये होगा कि क्या कंपनी बीवीजी के बिल का भुगतान करती है या नहीं. या फिर इसके लिए कोई और विकल्प निकालेगी. मध्य प्रदेश में डायल हंड्रेड की सेवाएं 2015 से शुरू की गई थी. इस सेवा के तहत मध्य प्रदेश में करीब 1हजार टाटा की सफारी स्टॉर्म कार सेवा के लिए खरीदी गई थीं. उस दौरान टेंडर 541 करोड़ का 5 वर्ष के लिए था …BVG कंपनी को दिया गया था. लेकिन बाद में इसका टेंडर बढ़ा दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…