MP: ‘वॉट्सऐप पर मुस्लिम बनने का फायदा बताते हैं प्रोफेसर’, उज्जैन की यूनिवर… – भारत संपर्क

0
MP: ‘वॉट्सऐप पर मुस्लिम बनने का फायदा बताते हैं प्रोफेसर’, उज्जैन की यूनिवर… – भारत संपर्क

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप
मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी इन दिनों एक विवाद की वजह से चर्चा में है. यहां एक प्रोफेसर पर हिंदू छात्रों को टारगेट करने का आरोप लगा है. साथ ही हिंदू छात्रों को वाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर नमाज और मुस्लिम बनने के फायदे बताए गए. जिस प्रोफेसर पर आरोप लगा है, वह फार्मेसी विभाग में बतौर गेस्ट फैकेल्टी छात्रों को पढ़ाते हैं. इस बात का पता जैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगा, उन्होंने छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया. साथ ही प्रोफेसर को हटाने की मांग की.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फार्मेसी विभाग के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फार्मेसी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अनीश शेख छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं. प्रोफेसर मुस्लिम छात्रों को केमिस्ट्री में अच्छे नंबर देते हैं, लेकिन हिंदू विद्यार्थियों को कम नंबर देने के साथ फेल भी कर देते हैं.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, कुछ महीने पहले वाट्सऐप पर एक ग्रुप बनाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को नमाज पढ़ने और मुस्लिम बनने के फायदे बताए जा रहे थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री आदर्श चौधरी का कहना था कि विद्या के मंदिर में इस प्रकार धर्म की शिक्षा दिया जाना गलत है.
क्या बोले कुलपति?
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फार्मेसी डिपार्टर्मेंट के गेट पर ताला लगा दिया. इसकी जानकारी लगते ही विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे यहां पहुंचे. छात्रों की शिकायत पर प्रोफेसर शेख को तत्काल प्रभाव से 15 दिन के लिए हटा दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक टीम बनाई जाएगी जो कि पूरे मामले की जांच करेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार ने कहा कि अगर छात्रों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क| सर्वे कार्य में भू-धारकों के हित का रखें ख्याल… CM नीतीश कुमार ने समीक्षा…| RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| झूठे मामले में फंसा देने का डर दिखाकर कर रहे ऑनलाइन ठगी,…- भारत संपर्क| सड़कों के गड्ढों के जिम्मेदार कौन? निगम के अफसरों की भूमिका…- भारत संपर्क