MP: बेटी को बचा लीजिए, कहीं… नाना नानी पहुंचे तो जमीन पर पड़ी थी खून से ल… – भारत संपर्क

0
MP: बेटी को बचा लीजिए, कहीं… नाना नानी पहुंचे तो जमीन पर पड़ी थी खून से ल… – भारत संपर्क

14 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ग्वालियर में एक 14 साल की नाबालिग स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. द लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से छात्रा की मौत हो गई है. ऐसे में अब पुलिस छात्रा की इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है की छात्रा ने खुद बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है या फिर वह किसी हादसे या वारदात का शिकार हुई है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. फिलहाल पुलिस, बिल्डिंग और उसके आसपास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल और छात्रा के सभी परिचितों से पूछताछ कर इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार इलाके में रहने वाली 14 साल की छात्रा वर्षा शर्मा की थोड़ी ही दूरी पर बने द लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई.
घर से झूठ बोलकर गई थी छात्रा
वर्षा घर से दशहरा मैदान जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन न जाने कैसे वह द लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर पहुंच गई. यहां पर उसकी सहेली डांस क्लास जाती है. बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी सहेली के सामने ही रोने लगी थी, जिसकी जानकारी सहेली ने वर्षा के पिता को भी दी थी, लेकिन वर्षा के पिता के शहर से बाहर सेना में पदस्थ होने के कारण ऐसी स्थिति में वर्षा के नाना को मौके पर जाने के लिए कहा.
बिल्डिंग के नीचे पड़ी हुई मिली वर्षा
लेकिन जब वर्षा के नानी-नाना वहां पहुंचे, तो वर्षा लहू-लुहान हालत में बिल्डिंग के नीचे पड़ी हुई मिली. घायल अवस्था में उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वर्षा के परिजनों का कहना है, कि जब उसे देखा तो ऐसा लगा कि किसी ने उसके साथ मारपीट की है, क्योंकि अगर वह इतनी ऊंचाई से गिरती तो उसके सर से लेकर हाथ पैर तक गंभीर चोटें होतीं, लेकिन उसका मोबाइल भी सही सलामत था. वह कभी सुसाइड नहीं कर सकती और वह पढ़ाई में भी होशियार थी, लेकिन आखिरकार किन हालातों के कारण वह इस दुनिया में नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
द लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को निगरानी में लेकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस अब कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर छात्रा वर्षा किसी हादसे या वारदात का शिकार हुई है या फिर आत्महत्या की हैं.
पुलिस के सामने कई सवाल
बहरहाल पुलिस के सामने अभी कई सवाल खड़े है कि आखिरकार जिस डांस क्लास को छात्रा 1 साल पहले छोड़ चुकी थी वहां आखिर वह घर पर झूठ बोलकर क्यों गई थी. जब सहेली का फोन पिता के पास पहुंचा था, कि वह रो रही है ऐसे में आखिर रोने की क्या वजह थी. वहीं जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें बुलाने वाली सहेली का मोबाइल बंद क्यों था? पुलिस को सहेली ने बताया कि वर्षा का GOOD BYE लिखा मैसज भी उसके पास आया था. ऐसे में आखिर वर्षा क्यों निराश थी, इन सब सवालों के जवाबों को पुलिस तलाश रही है और जल्द छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की परतें खुलेंगी.
(रिपोर्ट- धर्मेंद्र शर्मा/ग्वालियर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में इस तरकीब से उड़े थे जटायु, ऐसे बना था पुष्पक विमान… – भारत संपर्क| ‘बापू’ के आगे अंग्रेंजों का फिर सरेंडर, पहली बॉल वाली ‘हैट्रिक’ से भारत को … – भारत संपर्क|  Raigarh News: गजराज ने गांव में दी दस्तक, एक मकान को भी…- भारत संपर्क| *कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से मांगी सहायता, मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| AIBE एग्जाम एप्लीकेशन फीस नहीं होगी कम, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका | AIBE…