MP: इतनी जुर्रत कि नजरें मिलाओगे…दबंगों ने युवक पर बरसाए लात घूंसे, अस्पत… – भारत संपर्क

0
MP: इतनी जुर्रत कि नजरें मिलाओगे…दबंगों ने युवक पर बरसाए लात घूंसे, अस्पत… – भारत संपर्क

युवक अस्पताल में भर्ती
नजरें मिलाने का अंजाम यही होता है… ये शब्द थे उन दबंगों के, जिन्होंने एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि युवक ने उनसे आंखें मिला ली थी. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. दबंग युवक को तबतक पीटते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना जबलपुर के मदन महल थाना इलाके के ग्रोवर अस्पताल के पास की है. प्रेम जायसवाल नाम का युवक अपने भाई सुधांशु जायसवाल के साथ जनरल स्टोर पर खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान बाइक से दो दबंग वहां आए. पीड़ित ने दबंगों को देखते हुए उनसे नजर मिला ली. बस क्या था, इतने में तो दबंग गुस्से से तमतमा उठे. उन्होंने प्रेम को पकड़ लिया और जमीन पर लिटा कर मारना शुरू कर दिया. आरोपियों ने युवक को घूंसों के साथ-साथ ईंट पत्थरों से भी मारा. दबंग पीड़ित को तबतक मारते रहे, जबतक वह बेहोशी की हालत में नहीं पहुंच गया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने चिल्लाते हुए कहा कि जो भी हमसे नजरें मिलाएगा, उसका यही हाल होगा.
पूरी घटना हुई कैमरे में कैद
इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी प्रेम जायसवाल को पकड़कर ले जा रहे हैं और बेरहमी से मारपीट करते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. पीड़ित को मारने के बाद बाइक से भागने का वीडियो भी सामने आया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं पूरे मामले में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल, घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क