MP: गंदे इशारे, फब्तियां… सड़क पर खड़ी छात्राओं को दिखाने लगता अश्लील मूव… – भारत संपर्क

0
MP: गंदे इशारे, फब्तियां… सड़क पर खड़ी छात्राओं को दिखाने लगता अश्लील मूव… – भारत संपर्क

आरोपी पंचायत सचिव
मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक पंचायत सचिव को छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पंचायत सचिव राकेश शर्मा कैथी गांव में तैनात था और आती जाती लड़कियों को रोककर उन्हें अपने मोबाइल फोन में अश्लील फिल्में दिखाता था. वहीं जब लड़कियां इसका विरोध करती थीं तो आरोपी उन्हें बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता था. इस संबंध में पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पंचायत सचिव को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश शर्मा ग्राम पंचायत सचिव कैथी में तैनात है. वह आए दिन कचहरी मैदान के पास स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही छात्राओं और अन्य लड़कियों का रास्ता रोक कर उनके साथ अश्लील हरकत करता था. इन लड़कियों को वह अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश करता था. एक छात्रा ने इस संबंध में आंतरी थाने में आकर शिकायत दी है. इस शिकायत में बताया है कि वह अपनी तीन सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ने के लिए टमटम वाहन से जाती हैं.
छात्राओं ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट
दो दिन पहले वह कोचिंग से निकल कर घर आने के लिए कचहरी मैदान के पास टमटम के इंतजार में खड़ी थीं. इसी दौरान आरोपी ग्राम पंचायत सचिव राकेश शर्मा वहां आया और बहाने से बात करते हुए उन्हें अपने मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म दिखाने लगा. उस समय इन छात्राओं ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी और वहां से भाग गया. इसके बाद घर पहुंची इन बच्चियों ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर परिजनों के साथ पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें

पद से भी निलंबित हुआ आरोपी
इस संबंध में पीड़ितों ने जनपद पंचायत भितरवार को भी शिकायत दी है. इसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक कुमार ने आरोपी राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, आंतरी थाना पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर उसकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल