MP: नौकरी करने की ऐसी जिद… पिता ने मना किया तो फांसी लगाई, 18 दिन बाद सड़… – भारत संपर्क

0
MP: नौकरी करने की ऐसी जिद… पिता ने मना किया तो फांसी लगाई, 18 दिन बाद सड़… – भारत संपर्क

जंगल में मिली युवक की लाश.
जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र में एक पिता को बेटे को समझाना और गांव से बाहर जाकर नौकरी करने के लिए मना करना इतना नागवार गुजरा कि बेटे ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के बाद युवक के शव को जंगली जानवर नोंच-नोंचकर खाते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद जंगल से युवक के शव को नर कंकाल के रूप में बरामद किया और फॉरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, तिलवारा थाना क्षेत्र के हिनोता झिरी परासिया गांव का रहने वाला धनसिंह उइके (20) गांव से बाहर जाकर नौकरी करना चाहता था, लेकिन पिता ने इस पर आपत्ति जताई और घर में रहकर ही पढ़ाई-लिखाई और काम करने के लिए कहा. पिता की ये बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी की उसने घर में पिता के द्वारा बनाई गई रस्सी से गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया.
परिजनों ने की शव की पहचान
बीते 18 दिनों से परिजन बेटे की तलाश कर रहे थे. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में पुलिस को किसी युवक का नर कंकाल मिला है. जानकारी मिलते ही परिजन जंगल पहुंचे. उन्होंने नर कंकाल के पास मिली रस्सी, गाड़ी की चाबी और कपड़े से उसकी पहचान धनसिंह उइके के रूप में की. मां ने बताया कि 25 जनवरी को धनसिंह शौच जाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन जब देर शाम में घर नहीं पहुंचा तो चिंता सताने लगी.
18 दिन बाद पेड़ पर लटकता मिला शव
मां ने बताया कि पहले तो लगा कि आसपास घूमने निकल गया होगा, लेकिन जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो तिलवारा थाने पहुंचकर धनसिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बीते 18 दिनों से लगातार परिजन बेटे की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान गांव में चर्चा फैल गई कि जंगल में पहाड़ी पर किसी युवक का नर कंकाल मिला है. जानकारी पर हम लोग जंगल पहुंचे और बेटे के शव की शिनाख्त की.
थाना प्रभारी ने बताया कैसे हुई पहचान?
चरगवां थाना प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि ग्राम गंगई कोटवार निवासी अन्नीलाल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहाड़ी पर जंगल किनारे जानवरों के द्वारा खाया हुआ एक नर कंकाल पड़ा हुआ है. सूचना पर पहाड़ी में पहुंचकर देखा और पाया कि नर कंकाल बिखरा हुआ पड़ा था. पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई तो पाया कि युवक ने एक पेड़ से लटककर फांसी लगाई थी. कपड़ों, फांसी लगाने वाली रस्सी और अन्य घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर युवक की शिनाख्त धनसिंह उइके के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
धनसिंह उइके तिलवारा थाना क्षेत्र के परासिया गांव का रहने वाला था. परिजनों के द्वारा युवक की 25 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क