MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में 10758 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती,…
मध्य प्रदेश में शिक्षकों की बंपर वैकेंसीImage Credit source: Getty Images
मध्य प्रदेश में शिक्षक पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 10 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न पद शामिल किए गए हैं.
उम्मीदवारों को 11 फरवरी 2025 तक आवेदन करने का समय मिलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MP Teacher Bharti 2025: नोट कर लें ये डेट्स
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 जनवरी 2025
- आवेदन की आखिरी डेट: 11 फरवरी 2025
- आवेदन में संशोधन की आखिरी डेट: 16 फरवरी 2025
- परीक्षा की तारीख: 20 मार्च 2025 से शुरू
MP Teacher Recruitment 2025 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता क्या है?
- उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ पास होना चाहिए.
- संबंधित विषय में उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता भी मान्य है.
- अगर उम्मीदवार के पास शिक्षा शास्त्र (बीएड) में एक वर्षीय स्नातक डिग्री हो, तो वह भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
- जो उम्मीदवार 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री के बाद एक वर्षीय बीएड डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वो भी आवेदन के योग्य हैं.
- उम्मीदवार के पास हायर सेकेंडरी के बाद चार वर्षीय बीएलएड डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ-साथ अन्य संबंधित विषय में स्नातक डिग्री भी होनी चाहिए.
MP Teacher Recruitment 2025 Official Notification
ये भी पढ़ें
MP Teacher Recruitment 2025 Age Limit: उम्र सीमा क्या है?
- न्यूनतम उम्र: 21 साल
अधिकतम उम्र
- अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार: 40 साल
- अनारक्षित महिला उम्मीदवार: 45 साल
- अन्य आरक्षित वर्ग: 45 साल
MP Teacher Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
- अनारक्षित वर्ग: 500 रुपये
- आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांगजन): 250 रुपये (सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)
MP Teacher Vacancy 2025 Apply Online: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- ‘Latest Updates’ पर क्लिक करें और भर्ती के लिए Apply Now लिंक पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
MP Teacher Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो 20 मार्च 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में जूनियर असिस्टेंट के 2700 पदों के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट नजदीक