MP: अवैध खनन रोकने गई थी टीम, माफिया ने पहले किया हमला, फिर डंपर से कुचलने … – भारत संपर्क

0
MP: अवैध खनन रोकने गई थी टीम, माफिया ने पहले किया हमला, फिर डंपर से कुचलने … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेत माफिया के हौसले बुलंद है. यहां अवैध खनन रोकने गई खनिज विभाग की टीम पर रेत माफिया के लोगों ने डंपर चढ़ाने की कोशिश की. इससे पहले माफिया ने अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और लोहे की रॉड से हमला किया था. इसके बाद मौके से भागने लगे. वहीं जब अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर डंपर दौड़ा दिया. इस घटना के बाद सहायक खनिज अधिकारी ने फरार डंपर चालक एवं खनन माफिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
ग्वालियर के सिटी सेंटर अल्कापुरी स्थित यशोदा रेजीडेंसी निवासी राजेश कुमार गंगले खनिज विभाग में बतौर सहायक खनिज अधिकारी नियुक्त है. 25 जून को राजेश गंगेले अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से चल रहे खनन रोकने के लिए निकले थे. जहां वह ऐसी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे जिसमें रेत माफिया अवैध खनन कर रेत ढोने में लगे थे. इसी दौरान एक डंपर को अधिकारियों ने रोका. इसमें रेत 30 घन मीटर से ज्यादा भरा हुआ था. विभागीय टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो डंपर के ड्राइवर ने बिना रोके कट मारकर निकाल लिया. भाग रहे डंपर को पकड़ने के लिए खनिज टीम के अधिकारियों ने पीछा करना शुरू किया.
बड़ागांव हाईवे की घटना
खनिज विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद डंपर को बड़ागांव हाईवे के पुल के पास रोक लिया था. पकड़े जाने के बाद डंपर मालिक और ड्राइवर ने खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने शुरू कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने अधिकारियों पर लोहे की रॉड से भी हमला किया. जब अधिकारियों ने उन्हें छोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी. हमले के बाद खनिज विभाग की पूरी टीम घबरा गई और भागकर कर अपनी जान बचाई. डंपर मलिक और ड्राइवर मौका देखकर भाग गए.
ये भी पढ़ें

डंपर पर लगा था फर्जी नंबर
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया है कि गाड़ी का नंबर फर्जी है. पुलिस ने कहना है कि रेत माफिया फर्जी नंबर का इस्तेमाल अवैध खनन का कार्य कर रहे है. रेत माफिया का अधिकरियों धमकाते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.सहायक खनिज अधिकारी की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने आरोपी कान्हा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीएसपी मुरार राजीव जंगले का कहना है कि खनिज विभाग पर हमला करने के चलते शासकीय कार्य में बाधा, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. फरार आरोपी पर पहले से ही मुरार थाने में केस दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क