MP: गर्लफ्रेंड से मिलने छिंदवाड़ा से बंगाल गया था युवक, एक महीने बाद मिला क… – भारत संपर्क

0
MP: गर्लफ्रेंड से मिलने छिंदवाड़ा से बंगाल गया था युवक, एक महीने बाद मिला क… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक युवक का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. मृतक युवक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने मिदनापुर गया था. वहां जाने के लिए उसने एक कैब भी बुक की थी जिससे वो छिंदवाड़ा से मिदनापुर पहुंचा था. पिछले एक माह से युवक का कुछ अता पता नहीं था. वहीं अब उसका कंकाल बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के गुरैया में रहने वाले युवक के पिता ने बीते 8 अगस्त को अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. शख्स ने देहात थाना पुलिस को बताया था कि उसका 18 साल का बेटा गजेन्द्र चौधरी पश्चिम बंगाल गया था जिसके बाद से वो लापता है. उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की.
कैब ड्राइवर ने उगला राज
इस बीच मृतक युवक के परिजनों ने अनिकेत सोलंकी नाम के कैब ड्राइवर पर शंका जाहिर की. उनका कहना था कि बेटे के लापता होने में उन्हें ड्राइवर पर संदेह है. जिसके बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर अनिकेत से पूछताछ शुरू की. इस दौरान कैब ड्राइवर ने बताया कि मृतक गजेंद्र चौधरी के साथ वो छिंदवाड़ा से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर गया था. वहां गजेंद्र ने एक युवती से मुलाकात की थी जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी.
ये भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड के परिजनों ने की थी मारपीट
कैब ड्राइवर अनिकेत ने आगे बताया कि युवती के परिजनों ने ही गजेंद्र के साथ मारपीट की थी. इसके बाद जख्मी हालत में युवक को उसे सौंप दिया. ड्राइवर ने आगे बताया कि जव वो गजेंद्र को जख्मी हालत में लेकर आ रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई, जिससे वो काफी घबरा गया था. इसके बाद उसने गजेंद्र के शव को जंगल में फेंक दिया और वापस छिंदवाड़ा आ गया.
जंगल से बरामद हुआ नरकंकाल
कैब ड्राइवर के खुलासे के बाद छिंदवाड़ा देहात थाना प्रभारी और उनकी टीम तफ्तीश के लिए पश्चिम बंगाल पहुंची. जहां उन्होंने ड्राइवर की निशानदेही पर जिला मिदनापुर की पुलिस की सहायता से जंगल में से गजेंद्र के शव की तलाश शुरू की. लेकिन शव की जगह पुलिस को उसका नरकंकाल बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि कंकाल के पास ही मृतक के जूते और घड़ी पड़ी थी. गजेंद्र के परिजनों ने फोटो के जरिए उसकी पहचान की.
वहीं छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मेदिनीपुर जिले की फॉरेंसिक टीम ने नरकंकाल का परीक्षण किया. इस ऑपरेशन में मेदिनीपुर जिले की पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया. फिलहाल दोनों ही राज्यों की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…