MP Vijaypur Bypoll Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी के वन मंत्री हार गए चुनाव… – भारत संपर्क

0
MP Vijaypur Bypoll Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी के वन मंत्री हार गए चुनाव… – भारत संपर्क

वन मंत्री रामनिवास रावत.
मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 7228 वोटों से वन मंत्री रामनिवास रावत को हराया है. रावत ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रिकाउंटिंग कराने की मांग की है. इसके लिए आवदेन देने जा रहे हैं.
विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. विधानसभा चुनव में रामनिवास कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
6 बार विधायक रहे हैं रामनिवास रावत
रामनिवास रावत की गिनती मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है. वो 6 बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस से उनकी नाराजगी सामने आई थी. मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को मिलने की वजह से वो नाराज थे. रामनिवास 8 बार विधानसभा और 2 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र और झारखंड छोड़िएजानिए 13 राज्यों की 46 सीटों के उपचुनाव में कौन जीत रहा
15वें राउंड की गिनती के बाद पिछड़ते गए रावत

20 राउंड की गिनती के बाद विजयपुर में कांग्रेस ने 6523 वोटों की लीड ली.
18वें राउंड के बाद भी कांग्रेस ने लीड बरकरार रखी. इस राउंड में मुकेश मल्होत्रा ने 4747 वोटों की बढ़त बनाई.
17 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 4925 वोटों से आगे रही.
16वें राउंड की गिनती के बाद मुकेश 1842 वोटों से आगे रहे. इससे पहले रामनिवास आगे चल रहे थे.
15वें राउंड की गिनती में बीजेपी की लीड घटी और रावत की बढ़त 1496 रह गई.
14वें राउंड की गिनती के बाद रावत 5043 वोटों से आगे थे.
13वें राउंड की गिनती के बाद रामनिवास 6487 वोटों से आगे थे.
12वें राउंड के बाद रामनिवास रावत की लीड 11वें से थोड़ी कम हुई और 5435 वोटों की बढ़त रह गई.
11वें राउंड की गिनती के बाद रामनिवास कांग्रेस प्रत्याशी से 6098 वोटों से आगे थे.
10 राउंड की गिनती के बाद रावत ने 5001 वोटों की लीड ली.
9वें राउंड की गिनती के बाद रावत की 6876 रही.
8वें राउंड की गिनती के बाद रावत ने 8661 वोटों से लीड बनाई.

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव रिजल्ट: इंडिया और बीजेपी गठबंधन की किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें, देखिए पूरी लिस्ट
विजयपुर सीट पर किसे कितने वोट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क