MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क

0
MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाने लगे हैं तो कहीं हल्की धूप है, अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. वहीं मौसन विभाग ने प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है.
एमपी के कई जिलों में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो गया. मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों में अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई. वहीं भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के नर्मदापुरम संभाग में ओले गिरने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि 24 दिसंबर को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, खरगोन और विदिशा में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं अशोकनगर, निवाड़ी और छतरपुर में गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी. वहीं 25 दिसंबर को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में कोहरा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
26 दिसंबर को भी बारिश का संभावना
26 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, खंडवा, छिंदवाड़ा, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, बुरहानपुर, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सागर और गुना में हल्की बारिश का दौर रहेगा. 27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, हरदा, देवास और सीहोर में बारिश होने की संभावना है. नर्मदापुरम बैतूल हरदा में ओले गिरने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में बारिश ओले गिरने से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है. भोपाल, ग्वालियर समेत राज्य के दो दर्जन जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क