MP: कार के साथ सड़क पर ‘शराब पार्टी’… युवक ने रोका तो 5 बदमाशों ने बोला ह… – भारत संपर्क

0
MP: कार के साथ सड़क पर ‘शराब पार्टी’… युवक ने रोका तो 5 बदमाशों ने बोला ह… – भारत संपर्क

कार पर शराब पार्टी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दशहरा के दिन घमापुर के डॉक्टर बुद्ध राजा क्लीनिक के पास भंडारा किया जा रहा था. भंडारे का आयोजन पूरा होने के बाद भंडारे के संचालक नवीन शर्मा वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चार से पांच बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी. आयोजक की चाकुओं से गोदकर हत्या होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव घरवालों को सौंप दिया गया है.
घमापुर के डॉक्टर बुद्धराजा क्लीनिक के पास के रहने वाले नवीन शर्मा हर साल नवरात्रि के अंत में दशहरा के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस साल भी नवीन शर्मा ने कांचघर बप्पा होटल के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारा खतम होने के बाद पर वापस अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वह अपनी कार के पास पहुंचे तभी, उन्होंने देखा कि कुछ शराबी उनकी कार के ऊपर शराब की बोतल रखकर शराब पी रहे थे. नवीन शर्मा ने आरोपियों को शराब पीने से मना कर दिया इसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. नवीन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी घमापुर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही, घमापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. घटना को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम इस हत्या में जुटे लोगों की तलाश कर रही है.
मृतक के भाई नितिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि नवीन एक शांतिप्रिय था, जो हर साल इस तरह के धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेता था. इस साल भी नवीन ने 9 दिनों तक माता रानी की सेवा की और दशहरा में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मृतक के भाई का कहना है कि नवीन का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी शराबियों ने उसके भाई की हत्या कर दी. नितिन का कहना है कि वह अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलवा कर ही रहेगा चाहे, इसके लिए उसे कितनी भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ना पड़े.
घटना की जांच कर रहे घमापुर थाने के एसआई दिनेश साहू ने बताया कि पुलिस सभी संदिग्ध आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क