MP: घर पहुंचा पति तो कमरे में मिले पत्नी और प्रेमी, दोनों को कुल्हाड़ी से क… – भारत संपर्क

0
MP: घर पहुंचा पति तो कमरे में मिले पत्नी और प्रेमी, दोनों को कुल्हाड़ी से क… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के दतिया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दोहरे मर्डर को अंजाम देने के बाद कातिल खुद पुलिस के पास पहुंचा. हत्यारे शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काट दिया है. दोनों की लाशें घर के अंदर और बाहर पड़ी हैं. पुलिस ने जब आरोपी के कबूलनामे के बाद जांच की तो यह सब सच निकला. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर के खाती बाबा कॉलोनी का है. यहां पर रवि वंशकार और उनकी पत्नी पूजा लंबे वक्त से रह रहे थे. रवि दिन में काम पर जाता था उस वक्त पत्नी पूजा अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी. कुछ वक्त पहले ही रवि वंशकार के एक रिश्तेदार जिसका नाम भी रवि था उसके साथ उनकी पत्नी की करीबी बढ़ गई. करीब 6 महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पूजा से मिलने पहुंचा प्रेमी
रवि वंशकार को इस बात की भनक लग गई कि प्रेमी रवि और उसकी पत्नी के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद उसने सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की. इसी क्रम में शुक्रवार को रवि वंशकार के सिर पर खून सवार हो गया. शुक्रवार को पूजा वंशकार घर में अकेली थी और रवि वंशकार काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था. उनकी तीन बच्चे भी स्कूल गए थे. दोपहर करीब 2 बजे प्रेमी रवि पूजा से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गया.
दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला
पति रवि वंशकार को इस बात की भनक लग गई और वह कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंचा. वहीं पूजा और प्रेमी रवि दोनों कमरे के अंदर चले गए थे. जब रवि वंशकार पहुंचा और उसने जबरन दरवाजा खुलवाया तो दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले. यह देखकर रवि वंशकार आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से प्रेमी रवि पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. जिससे प्रेमी रवि की कमरे के अंदर की मौत हो गई. वहीं यह सब देखकर उसकी पत्नी भागी तो घर के बाहर ही उसने पत्नी पूजा पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पति सिविल लाइन थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
रिपोर्ट – निशांत तिवारी / दतिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क| Shah Rukh Khan On His Kids: तीनों बच्चों की लड़ाई में किसकी साइड लेते हैं शाहरुख… – भारत संपर्क| “मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ को झूठे मालेगांव ब्लास्ट केस…- भारत संपर्क| मौलाना की पत्नी का शव कब्र से निकाला गया, हत्या की जांच तेज,…- भारत संपर्क| IIM इंदौर से पढ़ाई का मौका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI कोर्स में बिना टेस्ट दिए…