MP; शादी तय हुई तो घर में घुसे, तलवार लहराया, लड़की को घसीटा और उठाकर ले गए… – भारत संपर्क

0
MP; शादी तय हुई तो घर में घुसे, तलवार लहराया, लड़की को घसीटा और उठाकर ले गए… – भारत संपर्क

युवती को घसीटकर ले जाते बदमाश
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के रामपुरा मोहल्ले में एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर आतंक मचाया. तलवार और लोहे की रॉड लेकर वे सभी एक घर में घुसे और वहां से एक 22 साल की युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की के पिता और भाई पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया.
युवती को लेकर जाते हुए देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ को देखकर सभी बदमाश युवती को छोड़ बाइक से भाग निकले. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बचाव में आए पिता और भाई पर भी किया हमला
घर में घुसे बदमाश जबरदस्ती युवकी को खींचकर ले जा रहे थे. वे सभी युवती को पहले तो घर से खींच कर बाहर लाए और जब उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी लड़की के पिता और भाई ने युवती को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन बदमाशों ने उनकी एक भी नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें

बदमाशों ने लड़की के पिता और भाई पर कई बार हथियार से हमला किया, जिससे उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, मोहल्ले में जमा हुई भीड़ को देखकर वह लोग लड़की को छोड़कर भाग निकले. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरी घटना?
यह घटना रामपुर इलाके की है, जहां एक 22 साल की युवती का रिश्ता उसके पिता ने एक परिवार के लड़के के साथ कर दिया था. इस बात से चिढ़कर कुछ बदमाश युवती के घर में घुस गए. उन्होंने पहले लड़की को घर से ही खींच कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की. उसके बाद जमकर हंगामा किया.

लड़की के भाई ने बताया कि कुछ दिनों एक लड़के पहले बदमाशों ने उसकी बहन का एक वीडियो बना लिया गया था, जिसके बाद से ही वह लगातार उसकी बहन को ब्लैकमेल कर उसके साथ गंदा काम कर रहे थे. भाई ने कहा कि उन लोगों ने जब बहन की शादी एक परिवार से तय कर दी, इसके बाद वह लोग उनके घर पहुंच गए. और उन लोगों के साथ मारपीट की. मोहल्ले भर में लाठियां और तलवार निकाल कर फैलाई दहशत-कालू उर्फ सलीम खान अपने मित्रों के साथ रामपुरा मोहल्ले में तलवार एवं लाठियां लेकर पहुंचा.
कोतवाली टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दविस दी जा रही है.जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क