MP: ‘मेरे खेत से सब्जी क्यों तोड़ा’… युवकों ने बुजुर्ग की चाकू से गोदकर क… – भारत संपर्क

युवकों ने बुजुर्ग की चाकू से गोदकर की हत्या
आज के समय में छोटी-छोटी बातें लोगों को इतनी बुरी लगती है कि वह इन बातों को रंजिश मान बैठते हैं और मौका मिलते ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूकते हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम सुमराखेडा में एक जघन्य हत्याकांड हुआ. आरोपियों ने एक वृद्ध को सिर्फ इसी बात पर मौत के घाट उतार दिया कि उसने एक युवक को खेत से सब्जी तोड़ने से मना किया था और दूसरे को शराब पीने से रोका था.
यह रोक-टोक हत्यारों को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने मौका मिलते ही वर्द्ध पर चाकू से अनगिनत वार कर दिए जिससे उनकी जान चली गई. इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सुमराखेडा गांव के रहने वाले 60 साल के रामलाल सिंह का रक्त रंजीत शव गुरुवार सुबह उन्हीं के खेत पर मिला. इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस और ग्रामवासियों को उस समय लगी थी जब मृतक का बेटा पिता को चाय देने के लिए खेत पर गया था.
महज 12 घंटों में सुलझ गई गुत्थी
हत्याकांड की जानकारी लगने पर तुरंत माकड़ौन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. एएसपी शुक्ला ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही थी कि मुखबिर के माध्यम से पुलिस को हत्यारों की जानकारी लगी थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ग्राम सुमराखेड़ा में ही रहने वाले सुरेश और दिनेश से पूछताछ की तो उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने महज 12 घंटे में ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा दिया.
क्या था हत्या करने का कारण?
इस हत्याकांड को सुरेश और दिनेश दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि मृतक रामलाल आए दिन सुरेश के पिता से विवाद करता था लेकिन उसने कुछ दिनों पहले शराब पीने की बात को लेकर सुरेश को भी गालियां दी थी. इसके बाद से ही सुरेश मौके की तलाश में था कि उसे जैसे भी हो रामलाल से बदला लेना है. सुरेश की तरह ही दूसरे आरोपी दिनेश को भी मृतक रामलाल ने खेत से सब्जी तोड़ने की बात को लेकर अपशब्द कहे थे और डंडा फेंककर भी मारा था. बस इन्हीं दो बातों को लेकर रामलाल से नाराज सुरेश और दिनेश ने मौका मिलते ही रामलाल के खेत पर पहुंचकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी खेत पर ही मौत हो गई.
शादी में बनाई थी कत्ल की योजना
बताया जाता है कि माकड़ौन के पास ही ग्राम डेलची में स्थित एक विवाह समारोह में आरोपियों ने इस हत्याकांड को लेकर योजना तैयार की थी. इस हत्या के पहले भी हत्यारे शादी में शामिल थे और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे फिर इस शादी में पहुंच गए थे, जिससे कोई उन पर शक ना कर सके लेकिन घटनास्थल पर दोनों ही हत्यारों के मोबाइल सिग्नल मिलने से पुलिस को उन पर शक हुआ जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम देना कबूल कर लिया.