MP: दो लोगों को बुलाकर करवाया पत्नी का रेप, फिर पति ने बताई हैरान कर देने व… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी का दो लोगों से रेप करवा दिया. आरोप है कि शादी के बाद से दोनों को बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके बाद आरोपी ने पत्नी का दो लोगों से रेप करने के बाद,जान से मारने की धमकी भी दी. दामाद की इस करतूत पर पीड़िता की मां ने आरोपी दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं हरकत में आई पुलिस की टीम ने तीनों को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र की है. पीड़ित महिला की मां ने बताया कि छह साल पहले ही उसकी बेटी की शादी आरोपी युवक के साथ हुई थी. शादी होने के कुछ समय बाद तक दोनों के बीच सब-कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन दोनों को बच्चा नहीं हो रहा था. इसके लिए पति-पत्नी ने कई डॉक्टरों को दिखाया, कई इलाज, उपचार भी कराए लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं लग रहा था. आरोपी पति थाना दिमनी ग्राम खेड़ा में बन रही एक नई कॉलोनी में लेबर का काम करता है.
करवा दिया रेप
मां के मुताबिक, 6 फरवरी की देर शाम पीड़िता अपने पति के साथ ससुराल बाइक से जा रही थी. इस समय अंधेरा हो चुका था. आरोपी पति ने इस दौरान एक गांव के खेत के पास बाइक रोकी और पत्नी को नीचे उतरने के लिए कहा. पत्नी ने खेत के पास बाइक रोकने का कारण पूछा तो पति कुछ नहीं बोला. पति अपनी पत्नी को लेकर अंदर खेत में आ गया. इसके बाद वहां आरोपी ने दो और व्यक्तियों को बुलाया. दरिंदे पति ने उन दोनों से अपनी पत्नी का रेप करने और जान से मारने के लिए कहा. दोनों आरोपी व्यक्तियों ने आरोपी पति के कहे मुताबिक उसकी पत्नी का रेप किया. इसके बाद तीनों ने पीड़िता को धमकी दी कि उसने इस घटना के बारे में अगर किसी को भी बताया तो वह उसे जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें
हुए गिरफ्तार
इसके बाद रोती-बिलखती पीड़िता अपने मायके आ पहुंची, जहां उसने अपनी मां को सारी आपबीती बताई. बेटी के साथ हैवानियत की घटना को देख मां ने तुरंत पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन-तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में छानबीन के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इस फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया. यहां मुख्य आरोपी पीड़िता का पति ही था.