MPL 2025: बीच मैदान में गिर गए दोनों बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुए रन आउट, देखे… – भारत संपर्क

0
MPL 2025: बीच मैदान में गिर गए दोनों बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुए रन आउट, देखे… – भारत संपर्क

आपस में टकराकर बीच मैदान में गिर गए दोनों बल्लेबाज. (Photo-Screenshot/Instagram)
क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसका आपको विश्वास ही नहीं होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 के दौरान, जिसको देखकर कुछ देर के लिए लोगों को समझ में नहीं आया कि हुआ क्या था? रन लेने के दौरान बीच मैदान में दोनों बल्लेबाज आपस में टकराकर गिर जाते हैं, इसके बावजूद दोनों रन आउट नहीं हुए. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां फील्डर्स की लापरवाही से दोनों बल्लेबाज अपने क्रीज में सुरक्षित पहुंच जाते हैं. साथ में 5 रन भी बटोर लेते हैं.
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए. हुआ ये कि 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ वीर और विक्की ओस्टवाल पहले ओवर में केवल एक रन ही जुटा पाए थे. इसके बाद दूसरे ओवर में अजीब नजारा देखने को मिला.

क्या हुआ दूसरे ओवर में?
इसके बाद दूसरा ओवर कोल्हापुर के आत्मन पोरे लेकर आए. इनकी चौथी गेंद पर विक्की ओस्टवाल ने ड्राइव किया. फील्डर से मिस फील्ड होने पर दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से एक रन पूरा कर लिया. इसके बाद जब ये दोनों दूसरे रन के लिए दौड़े तो बीच मैदान में आपस में टकराकर गिर गए. इस दौरान फील्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद फेंक दी. विकेटकीपर ने नॉन स्ट्राइक एंड पर गेंद फेंककर एक बल्लेबाज को रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद फील्डर गेंद पकड़ नहीं पाया और तब तक एक बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच गया.
इसके बाद कोल्हापुर के कप्तान राहुल त्रिपाठी गेंद लेकर स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने के लिए दौड़ पड़े. उस दौरान दूसरे बल्लेबाज ने भी दौड़ लगा दी. राहुल त्रिपाठी ने विकेट पर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद विकेट को मिस करते हुए बाउंड्री के पार चली गई और दूसरा बल्लेबाज सुरक्षित अपने क्रीज पर पहुंच गया. इस तरह रायगढ़ रॉयल्स को 5 रन मिल गए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या रहा मैच का हाल?
एलिमिनेटर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्हापुर टस्कर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए. कप्तान राहुल त्रिपाठी इस मैच में फ्लॉप रहे और केवल दो रन ही बना सके. अंकित बवाने से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. जवाब में रायगढ़ रॉयल्स की टीम दो गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मुकाबला जीतकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली. जहां उसका मुकाबला पुनेरी बप्पा से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा