MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…

0
MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…
MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की मेहनत लाई रंग, गिरिराज बन गए डिप्टी कलेक्टर

एमपी पीसीएस 2024 का फाइनल रिजल्ट 12 सितंबर को घोषित किया गया था. Image Credit source: Instagram

MPPSC 2024 Success Story of Giriraj Parihar: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 12 सितंबर को एमपी पीसीएस 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया. इसमें भोपाल के गिरिराज परिहार ने राज्य भर में 8वीं रैंक प्राप्त की और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए किया गया है. MPPSC 2022 में गिरिराज का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन (ADE) पद पर हुआ था, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थे. उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था और उन्होंने फिर से परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की, आइए जानते हैं उनके बारे में.

गिरिराज एक किसान परिवार से आते हैं. उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. एक किसान परिवार का बेटा, जिसने पुलिस कांस्टेबल और जेल प्रहरी की नौकरी करते हुए भी सपनों को बड़ा रखा और उन्हें सच कर दिखाया.

Success Story of Giriraj Parihar: कब मिली पहली नौकरी?

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में जेल प्रहरी के रूप में की थी. इसके बाद वह पुलिस विभाग के साइबर सेल में कांस्टेबल बने. वहीं 2022 में उन्होंने पीसीएस परीक्षा पास की और चयन असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन (ADE) पद पर हुआ. सरकारी नौकरी की व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. 2019 से MPPSC की तैयारी शुरू की और लगातार मेहनत जारी रखी. नौकरी से जो भी समय मिलता था. वह पढ़ाई करते थे. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की और सफलता प्राप्त की.

MPPSC Result 2024: कितने बने डिप्टी कलेक्टर?

डिप्टी कलेक्टर पद पर कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. एग्जाम में देवांशु शिवहरे ने राज्य भर में पहली रैंक हासिल कर टाॅप किया है. वहीं एमपीपीएससी 2023 राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट अभी कोर्ट में अटका हुआ है. हाईकोर्ट ने श्रेणीवार कटऑफ और मेरिट को लेकर आई आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी थी. 2019 और 2020 में भी ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते 13% पोस्ट के रिजल्ट रोके गए थे.

ये भी पढ़ें – MPPSC PCS Result 2024: इन 3 फाॅर्मूलों से हर्षिता बनी डिप्टी कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार| *घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क| MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…| Viral Video: चलती बस में कंडक्टर ने गजब तरीके से फ्लैक्स किए पैसे, स्वैग में लोगों को…| 64 साल पहले आई वो फिल्म जिसका टाइटल था Mr India, अनिल कपूर नहीं, Karan Johar का… – भारत संपर्क