MS Dhoni Catch: धोनी ने लपका हैरतअंगेज कैच, अभी तो संन्यास के बारे में सोचन… – भारत संपर्क

धोनी ने लपका हैरतअंगेज कैच (फोटो-पीटीआई)
एमएस धोनी की उम्र 42 हो चुकी है और ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल के इस सीजन के बाद ये खिलाड़ी संन्यास ले सकता है. लेकिन फिलहाल इस बारे में सोचना भी गुनाह है क्योंकि 42 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो सच में हैरतअंगेज हैं. धोनी ने आईपीएल 2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल का कैच लपका. ये कैच इतना शानदार था कि आलोचक भी धोनी के मुरीद बन जाएं.
धोनी का लाजवाब कैच
धोनी ने ये लाजवाब कैच ऑलराउंडर डैरेल मिचेल की गेंद पर लपका. मिचेल की गेंद पर विजय शंकर ने ड्राइव लगाने की कोशिश की और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई. इसी बीच धोनी ने अपने दाएं ओर जबरदस्त डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. धोनी का ये कैच इसलिए शानदार था क्योंकि गेंद काफी तेजी से स्लिप की ओर जा रही थी. इस तरह के कैचों में रिएक्शन टाइम कम होता है लेकिन धोनी ने इसे आसान बना दिया. धोनी ने इस कैच को लपकने के लिए 2.27 मीटर लंबी डाइव लगाई जो कि 42 साल की उम्र के खिलाड़ी के लिए बहुत ही ज्यादा है. वो तो धोनी की फिटनेस इतनी कमाल है कि उन्हें ये कैच पकड़ने में कोई दिक्कत ही नहीं हुई.
𝗩𝗶𝗻𝘁𝗮𝗴𝗲 𝗠𝗦𝗗 😎
An excellent diving grab behind the stumps and the home crowd erupts in joy💛
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/n5AlXAw9Zg
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
धोनी ने छोड़ी कप्तानी
बता दें धोनी ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी है और वो पूरी टीम को अच्छे से लीड कर रहे हैं. हालांकि धोनी भी इसमें उनकी मदद कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं ये माना जा रहा है कि अब ये खिलाड़ी अपना आखिरी सीजन खेल रहा है.