एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क

महेंद्र सिंह धोनी के साथ मथीशा पथिराना (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स 5 मार्च को अपना चौथा मुकाबला चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस बीच धोनी को लेकर CSK के एक तेज गेंदबाज ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि धोनी उनके लिए पिता की तरह हैं. CSK ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस तेज गेंदबाज ने धोनी को लेकर अपनी दिल की बात कही है. बता दें कि श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज साल 2022 में एडम मिलने के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके से जुड़ा था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जल्द ही धोनी के साथ करीबी बढ़ा ली.
धोनी ने किया मार्गदर्शन
CSK के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने बताया कि धोनी ने उनका मार्गदर्शन किया है जिस कारण वह उनके लिए क्रिकेट की दुनिया के पिता की तरह हैं. वीडियो में ना सिर्फ पथिराना बल्कि उनके माता-पिता ने भी माही की खूब सराहना की. पथिराना ने आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी मेरे पिता की तरह हैं, क्योंकि जब मैं CSK में होता हूं तो वे मुझे बहुत समर्थन और सलाह देते है. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मेरे पिता घर में करते हैं. इसलिए मैं धोनी को क्रिकेट में अपना पिता मानता हूं. माली मेरे लिए बहुत परिचित है, क्योंकि जब हम श्रीलंका में होते हैं, तो माली का मतलब छोटा भाई होता है, इसलिए मुझे ‘माली’ कहती है. यह बहुत अच्छा है.
पथिराना को माली के बुलाते हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी पथिराना को माली के नाम से इसलिए बुलाते हैं क्योंकि उनके गेंदबाजी करने का तरीका श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता है. 22 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को दिया है. उनके माता-पिता ने भी बताया कि किस तरह धोनी ने उनसे पथिराना का ध्यान रखने का वादा किया था. पथिराना की मां अनुरा पथिराना ने कहा कि धोनी के लिए कोई शब्द नहीं हैं. वह भगवान की तरह हैं. मथीशा जिस तरह अपने पिता का सम्मान करते हैं, वैसे ही धोनी का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें
पिछले सीजन में 14 विकेट चटकाए थे
पथिराना ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 विकेट चटकाए थे. वह इस सीजन भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं और दो मैचों में अब तक चार विकेट चटका चुके हैं. पथिराना CSK के अहम खिलाड़ी हैं और उनकी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब 5 मार्च को फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.