एमएस धोनी ने ‘भाई’ के साथ खेला डांडिया, पत्नी साक्षी ने भी मिलकर मचाया खूब … – भारत संपर्क

धोनी, साक्षी, ब्रावो ने खेला डांडिया ( Photo: PTI)
एमएस धोनी ने ‘भाई’ के साथ डांडिया खेला. इस दौरान पत्नी साक्षी ने भी खूब दिया साथ. अब आप सोच रहे होंगे कि पत्नी तो ठीक है पर ये भाई का माजरा क्या है? क्या ये बॉलीवुड में भाई कहे जाने वाले सलमान खान हैं, जिनके साथ धोनी ने डांडिया खेला या फिर उनके अपने सगे भाई हैं. तो बता दें कि इन दोनों में से कोई भी नहीं है. हां पर इतना जरूर है कि धोनी ने जिसके साथ डांडिया खेला, वो उनके भाई जैसा जरूर है. वो खुद ही ऐसा कहता और मानता भी है कि धोनी उसके भाई की तरह हैं.
अब आप सोचेंगे कि वो है कौन? तो वो कोई और नहीं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो को कई बार ऐसा कहते देखा और सुना गया है कि धोनी उनके लिए भाई जैसे हैं. अपने इसी भाई के साथ धोनी के डांडिया खेलने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
धोनी, ब्रावो और साक्षी ने खेला डांडिया
धोनी, ब्रावो और साक्षी का डांडिया खेलने वाला ये वीडियो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग का है. आप देख सकते हैं कैसे धोनी, ब्रावो और साक्षी शादी के पारंपरिक कपड़ों में डांडिया का लुत्फ उठा रहे हैं.
Video of the Day is here, Our Mahi – Sakshi and DJ Bravo Playing Dandiya !! 🥳😍#MSDhoni #WhistlePodu #Dhoni @msdhoni
🎥 via @instantbolly pic.twitter.com/TQvTiATbKE
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) March 3, 2024
धोनी मेरे भाई जैसे- ब्रावो
धोनी और ब्रावो का ब्रोमांस IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेलते हुए काफी परवान चढ़ा है. ब्रावो, धोनी को इतना मानते हैं कि 2020 में उनके ऊपर एक गाना भी रिलीज कर चुके हैं. धोनी नंबर 7 के नाम उसी गाने को रिलीज करते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि माही उनके लिए भाई जैसे हैं.
Champion @DJBravo47‘s next song is for ‘his brudah, his brudah from anodah muddah’ – @msdhoni No.7! 😍🦁💛 #AnbuDenLions #WhistlePodu pic.twitter.com/4075ewbJti
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2020
अब एक बार फिर से IPL शुरू होने वाला है. ये IPL का 17वां सीजन होगा, जिसमें धोनी को टीम की कप्तानी करेंगे पर ब्रावो की भूमिका बदली होगी. वो अब मैदान पर उतरकर नहीं मैदान के बाहर से टीम की कमजोरी को दूर भगाने का काम करेंगे. हालांकि, जब वो खेला करते थे, धोनी का उनपर अटूट विश्वास था. खासकर बात जब डेथ ओवर्स में रन रोकते की आती थी, धोनी ब्रावो की तरफ ही देखते थे.